भ्रष्ट, बेइमानों और समाज में दरार पैदा करने वालों को जनता नकार देगी : भाटिया

जागरण संवाददाता, हिसार : भ्रष्ट, बेइमानों और समाज में दरार पैदा करने वाले राजनेताओं को जनता जागरूकता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 09:29 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 09:29 AM (IST)
भ्रष्ट, बेइमानों और समाज में दरार पैदा करने वालों को जनता नकार देगी : भाटिया
भ्रष्ट, बेइमानों और समाज में दरार पैदा करने वालों को जनता नकार देगी : भाटिया

जागरण संवाददाता, हिसार : भ्रष्ट, बेइमानों और समाज में दरार पैदा करने वाले राजनेताओं को जनता जागरूकता से नकार देती है। संगठन ने सरकार की बदलाव लाने वाली योजनाओं और बेहतरी की ओर प्रदेश को बढ़ाने वाली दिशा पर संतुष्टि जताई। अब हरियाणा में भाजपा आमजन को हर तरीके से समर्थवान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हिसार जिला के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कही। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुनिया ने की व मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार ने किया। बैठक में हिसार लोकसभा प्रभारी वीर कुमार यादव, हिसार जिला प्रभारी ओपी पहल व हरियाणा सरकार मे सरकारी उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन एवं विधायक डा. कमल गुप्ता विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक का आयोजन 28 अक्टूबर को आजाद नगर में पटवार भवन के पीछे ग्राउंड मे होने वाली रैली को लेकर किया गया। रैली में केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र ¨सह, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल व विधायक डा. कमल गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे।

लोकसभा प्रभारी वीर कुमार यादव ने कहा कि आज का राजनैतिक माहौल और कार्यकर्ताओ की मेहनत को देखते हुए, साफ़ दिखाई दे रहा है कि 2019 मे हिसार लोकसभा मे हर हाल में कमल खिलेगा। भाजपा जिला हिसार प्रभारी ओपी पहल ने भी कार्यकर्ताओं से कहा कि 28 अक्तूबर को होने वाली जिला स्तरीय रैली में हिसार जिला के सभी 1293 बूथों की भागीदारी होगी, हर कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ अपने क्षेत्र की हाजिरी रैली में लगाएगा, साथ ही इस जिला स्तरीय रैली का स्थान नलवा हलका में पड़ता है तो नलवा के कार्यकर्ताओ में अलग ही उत्साह और जोश है। बैठक में रहे रहे मौजूद

भाजपा जिला मीडिया सह-प्रभारी सन्दीप गंगवा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल, राजेन्द्र लाम्बा, रवि सैनी, मनदीप मलिक, महाबीर प्रसाद, हनुमान ऐरन, पवन खारिया, मंडल अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा, सुनील वर्मा, सरजीत मुकलान, नरेश सोनी, अनिल गोदारा, सरोज सिहाग, मंजू टूटेजा, भीम महाजन, सुनीता रेड्डू, लक्ष्मीनारायण गुर्जर, अर¨वद पुंडिर, महेन्द्र वर्मा, ओम प्रकाश खिचड़, विक्रम कासनिया, सतीश सुरलिया, सतपाल शर्मा, सुल्तान ¨सह, रतन सैनी, आजाद शर्मा, प्रेम वर्मा, चांदी राम, राजकुमार इन्दौरा, सुनील सैन व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी