हरियाणा में आइटीआइ की ऑनलाइन परीक्षा 4 जनवरी से, इन नियमों का करना होगा पालन

कोरोना के प्रभाव के कारण प्रदेश में अब आइटीआइ की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। छात्रों को निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा। इसके साथ छात्रों को मोबाइल लाने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा कक्ष में किसी भी अभिभावक या शिक्षक को अनुमति नहीं होगी। परीक्षा प्रवेश पत्र प्रतिदिन साथ लाना होगा।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 10:56 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 10:56 AM (IST)
हरियाणा में आइटीआइ की ऑनलाइन परीक्षा 4 जनवरी से, इन नियमों का करना होगा पालन
आइटीआइ की वार्षिक परीक्षा कोविड 19 के चलते जून माह में आयोजित नहीं हो सकी थी

सिरसा/हिसार, जेएनएन। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानि आइटीआइ में 4 जनवरी से परीक्षा शुरू होगी। प्रदेश भर के संस्थानों मे कोविड 19 को लेकर पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें एक वर्षीय व दो वर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र परीक्षा देंगे। संस्थानों ने परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। यहां पर कक्ष में कोविड नियमों का ध्यान रखते कंप्यूटर लगाए जा रहे हैं। सिरसा जिले में सरकारी व निजी 17 आइटीआइ संस्थान है। गौरतलब है कि आइटीआइ की वार्षिक परीक्षा कोविड 19 के चलते जून माह में आयोजित नहीं हो सकी। अब केंद्रीय कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय के निर्देश पर छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। आइटीआइ में प्रैक्टिकल परीक्षा पहले ही छात्रों की ली जा चुकी है।

परीक्षा में नियमों का करना होगा पालना

आइटीआइ में ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों को निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा। इसी के साथ छात्रों को मोबाइल लाने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा कक्ष में किसी भी अभिभावक या शिक्षक को अनुमति नहीं होगी। परीक्षा प्रवेश पत्र प्रतिदिन साथ लाना होगा। परीक्षा से पूर्व ही अधीक्षक तय करेंगे कि तय विषय की परीक्षा ली गई।

इसी के साथ कोविड 19 के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। जिसके तहत समय समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। संस्थान में प्रवेश करने से पहले छात्रों के हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं बिना मास्क किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

----

आइटीआइ में ऑनलाइन परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की हुई है। संस्थान में परीक्षा को लेकर कंप्यूटर व अन्य जानकारी कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विभाग ने मांगी थी। विभाग को सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। जिससे तय समय पर परीक्षा आयोजित करवाई जा सके।

हरिश कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय महिला आइटीआइ, सिरसा

chat bot
आपका साथी