कॉलेजों में दाखिले के लिए अब 10 अक्टूबर को जारी होगी दूसरी कट ऑफ लिस्ट

पहली कट ऑफ लिस्‍ट में जह पाने वाले विद्यार्थियों के लिए फीस भरने का वीरवार को आखरी मौका था। अब फीस भरने के बाद पोर्टल बंद कर दिया गया है। जिसमें अधिकांश कालेजों में 40 से 80 फीसद तक सीटें भर चुकी हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 09:29 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 09:29 AM (IST)
कॉलेजों में दाखिले के लिए अब 10 अक्टूबर को जारी होगी दूसरी कट ऑफ लिस्ट
कॉलेजों में पहली कट ऑफ लिस्‍ट के बाद स्‍टूडेंटस फीस भर चुके हैं

हिसार, जेएनएन। विभिन्न कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए वीरवार को फीस जमा करने का आखिरी दिन था। ऐसे में कई कालेजों में सैकड़ों छात्रों ने फीस भरी है। इससे पहले कुछ-कुछ परेशानियों के कारण शुरुआती चार दिनों में बहुत से विद्यार्थी फीस भर भी नहीं पा रहे थे। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए फीस भरने का वीरवार को आखरी मौका था। अब फीस भरने के बाद पोर्टल बंद कर दिया गया है। जिसमें अधिकांश कालेजों में 40 से 80 फीसद तक सीटें भर चुकी हैं। वहीं गवर्नमेंट कॉलेज में तो यह आंकड़ा 80 फीसद को भी पार जा चुका है। अब दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की आस 10 अक्टूबर को जारी होने वाली मेरिट लिस्ट पर टिकी हुई है। इस तारीख के बाद ही तय होगा कि कालेजों में क्या स्थिति है।

कालेज संचालकों को यह आ रही दिक्कतें

वहीं दूसरी तरफ उच्चतर शिक्षा विभाग ने कुछ समय पहले ही आदेश जारी किए थे कि फीस जमा होने के बाद 24 से 48 घंटों में संबंधित कालेजों को उनके विद्यार्थी की सूची और फीस कॉलेज के खातों में भेज दी जाएगी। मगर अभी तक तो विभागों ने कालेजों से उनके अकाउंट नंबर ही मांगें नहीं हैं जबकि प्रवेश प्रक्रिया को 7 दिन हो चुके हैं। इसके बाद उच्चतर शिक्षा विभाग की समस्या और ज्यादा बढेंग़ी। किसी कालेज में अमाउंट कम जा रहा है, किसी का लेट जा रहा है तो किसी को भुगतान जा ही नहीं रहा है। इसके साथ ही किसी कालेज का अकाउंट गलत अपडेट हुआ है। इन सभी समस्याओं से भी कालेज प्रशासन हर रोज दो चार हो रहे हैं।

विभिन्न कालेजों में फीस भरने के बाद यह आए आवेदन

एफसी कालेज-----

बीए- 264

बीकॉम- 114

नॉन मेडिकल- 66

मेडिकल- 35

डीएन कालेज ------

बीए प्रथम- 498

बीकॉम प्रथम एडेड- 69

बीकॉम प्रथम एसएफ- 139

बीएएमसी प्रथम- 23

बीबीए प्रथम- 24

बीसीए प्रथम- 24

बीएससी प्रथम नॉन मेडिकल एडेड- 206

बीएससी प्रथम नॉन मेडिकल एसएफ- 43

बीएससी प्रथम मेडिकल एडेड- 93

बीएससी प्रथम मेडिकल एसएफ- 32

बीए इंग्लिश ऑनर्स- 13

कुल- 1164

जाट कॉलेज---

बीए- 363

बीकॉम- 118

बीकॉम एसएफ- 36

बीसीए- 36

बीएससी नॉन मेडिकल- 146

बीएससी नॉन मेडिकल एसएफ- 13

बीएससी मेडिकल- 37

बीएससी मेडिकल एसएफ- 25

गवर्नमेंट महिला महाविद्यालय

बीए - 203

बीकॉम- 164

बीएससी नॉन मेडिकल- 85

बीए जीएच - 13

chat bot
आपका साथी