राहत : हिसार में NRCE की लैब में नौ महीने बाद 512 सैंपल में से नहीं मिला एक भी कोरोना केस

हिसार में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र एनआरसीई में बुधवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला। अप्रैल माह से कोरोना के सैंपलों की जांच कर रहा है। नौ महीने में पहली बार ऐसा हुआ कि 512 केसाें में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 02:08 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 02:08 PM (IST)
राहत : हिसार में NRCE की लैब में नौ महीने बाद 512 सैंपल में से नहीं मिला एक भी कोरोना केस
हिसार में कोरोना केस की संख्‍या लगातार कम होती जा रही है

हिसार [वैभव शर्मा] हिसार में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। बुधवार को हिसार में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र एनआरसीई में बुधवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला। अप्रैल माह से कोरोना के सैंपलों की जांच कर रहा है। बुधवार को नौ माह पूरे होने पर एनआरसीई ने टेस्टिंग के आंकड़े जारी किए। खास बात यह है कि नौ माह में बुधवार के दिन पहली बार 512 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला।

इसके साथ ही नवंबर माह तक 75 हजार से अधिक व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें पांच हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। गौरतलब है कि एनआरसीई के निदेशक डा. यशपाल के निर्देशन में विज्ञानी लगातार कोरोना के सैंपलों की जांच में जुटे हुए हैं। सैंपल जांच की यह जिम्मेदारी आईसीएआर की तरफ से एनआरसीई को दी गई थी।

------------------------

बुधवार को एनआरसीई में सैंपल की टेस्टिंग

सैंपल टेस्ट- 515

पॉजिटिव- 0

------------

नौ माह में कुल टेस्ट हुए- 100146

पॉजिटिव- 6164

-----------------

नवंबर माह में कोरोना की यह रही टेस्टिंग

माह- सैंपल टेस्ट- पॉजिटिव- निगेटिव- रिजेक्ट सैंपल

अप्रैल- 1559- 4- 1547- 8

मई- 7608- 58- 7515- 35

जून- 6512- 176- 6279- 57

जुलाई- 7596- 384- 7158- 54

अगस्त- 10625- 691- 1806- 149

सितंबर- 14382- 1806- 12576- 100

अक्टूबर- 9305- 1147- 8134- 24

नवंबर- 17532- 1605- 15927- 0

-------------------

आठ माह में कोरोना की स्थिति

सैंपल टेस्ट- 75146

पॉजिटिव- 5871

निगेटिव- 68948

रिजेक्ट सैंपल- 427

----------------------

अभी सात फीसद मिल चुके हैं संक्रमित

अभी करोना की कुल टेस्टिंग में हिसार जिला में सात फीसद कोरोना संक्रमित लोग मिल चुके हैं। इसमें श्रमिकों से लेकर हर पेशे के लोग हैं। इसके साथ ही ग्रहणियां भी भारी संख्या में इसमें शामिल हैं। वहीं 91 फीसद लोग नेगेटिव मिले हैं। सितंबर माह में सर्वाधिक 1806 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

शुरुआत में अप्रैल माह में सबसे कम 4 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे।नवंबर माह तक कुल 17532 लोगों की कोरोना के चलते सैंपलिंग हो चुकी है।

-------------------

इन विज्ञानी निभा रहे हैं प्रमुख भूमिका

डा बलदेव गुलाटी, डा नितिन विरमानी, डा बलविंदर कुमार, डा नवीन कुमार, डा हरिशंकर सिंघा, डा बी बेरा, डा रियाश सहित विज्ञानियों की एक टीम द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण में शामिल तकनीकी और सहायक कर्मचारी सीता राम, मुकेश चंद, गुरु दत्ता, रमेश चंदर, जय सिंह हैं।

chat bot
आपका साथी