सिरसा में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के साथ हो रहा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, हाथों हाथ लगेगी डोज

सिरसा जिले में सोमवार को 156 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी और 20 हजार लोगों को वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में वे लाभार्थी भी वैक्सीन लगवा सकेंगे जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:12 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:12 PM (IST)
सिरसा में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के साथ हो रहा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, हाथों हाथ लगेगी डोज
सिरसा जिले में 156 जगहों पर 20 हजार लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन डोज

सिरसा, जेएनएन। सिरसा में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा। सोमवार को 156 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी और 20 हजार लोगों को वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में वे लाभार्थी भी वैक्सीन लगवा सकेंगे जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी अपना आधार कार्ड लेकर आएं तो विभागीय कर्मचारी उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन ड्राइव अभियान के तहत वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।

---अभियान के तहत उन लोगों को ज्यादा फोकस किया जाएगा जो मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल न करने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रहे हैं। जिले में फल सब्जी विक्रेता, रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर, भिखारी, बेघरों को वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य रखा जाएगा।

---जिले में 10 सीएचसी व 24 पीएचसी सहित 34 जगहों पर वैक्सीनेशन किया जाता है। सोमवार को आयोजित होने वाले मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए 160 टीमें लगाई गई है जो सीएचसी, पीएचसी सेंटरों के अलावा आस पास स्थानों पर भी वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले जिले में एक दिन में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत 11 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

---जिले में अब तक तीन लाख से अधिक लोगों को लग चुकी हे वैक्सीन

जिले में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत 303280 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से 245575 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 57705 लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं।

---अब तक विभिन्न आयु वर्गाें के लाभार्थियों को लगी वैक्सीन डोज

18 से 44 आयु वर्ग

पहली डोज - 62748

दूसरी डोज - 1280

----45 से 60 आयु वर्ग

पहली डोज - 74601

दूसरी डोज - 16344

----

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग

पहली डोज - 97518

दूसरी डोज - 33857

---------

अब तक कुल लोगों को डोज

पहली डोज - 245575

दूसरी डोज - 57705

chat bot
आपका साथी