शराब व्यापारी सुजिद्र तीसरे दिन भी बेसुध, नहीं दर्ज हो पाए बयान

आजाद नगर में मेन गली में माडर्न मेगा स्टोर के साथ स्थित पार्किंग में हुई थी वारदात।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Nov 2021 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 05 Nov 2021 08:12 PM (IST)
शराब व्यापारी सुजिद्र तीसरे दिन भी बेसुध, नहीं दर्ज हो पाए बयान
शराब व्यापारी सुजिद्र तीसरे दिन भी बेसुध, नहीं दर्ज हो पाए बयान

जागरण संवाददाता, हिसार: आजाद नगर में मेन गली में माडर्न मेगा स्टोर के साथ स्थित पार्किंग में शराब व्यापारी और कारोबारी 43 वर्षीय सुजिद्र पर फायरिग के तीसरे दिन बाद भी सुजिद्र बेसुध है। शहर के सपरा अस्पताल में सुजिद्र का आपरेशन किया गया था। आपरेशन के दौरान तीन गोलियां उसके शरीर से निकाली जा चुकी हैं, लेकिन उनके अनफिट होने के कारण वारदात के तीसरे दिन भी उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए। पुलिस को मामले में आरोपितों की जो सीसीटीवी फुटेज मिली थी। उसके आधार पर आरोपितों की गिरफ्तार के लिए दबिश दी जा रही है। फुटेज में आरोपित घटनास्थल पर रेकी करते और जाते हुए दिखे है, लेकिन वारदात को अंजाम देते हुए की फुटेज वहां से बरामद नहीं हो पाई थी। गौरतलब है कि बुधवार शाम चार बजे मेन गली में शोरुम के बाहर बाइकर पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने सूजिद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी। गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ सुजिद्र वहीं गिर गया था। शोरुम पर मौजूद उनके छोटे भाई विनोद ने उन्हें शहर के सपरा अस्पताल में दाखिल करवाया था। सूचना पाकर आजाद नगर थाना से थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। डीआइजी बलवान सिंह राणा, एएसपी भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जानकारी ली थी। इसके बाद डीआइजी बलवान सिंह राणा सपरा अस्पताल भी पहुंचे और मौके पर ही पुलिसकर्मियों को तुरंत टीम गठित कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।

वर्जन :

घयाल सुजिद्र अभी अनफिट है, इस कारण उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

-एसआई कृष्ण, आजाद नगर थाना, हिसार।

chat bot
आपका साथी