इनसो के स्थापना दिवस होगा पौधरोपण, लगेगा रक्तदान शिविर

जागरण संवाददाता हिसार इनसो का 18वां स्थापना दिवस 4 व 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:38 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:38 AM (IST)
इनसो के स्थापना दिवस होगा पौधरोपण, लगेगा रक्तदान शिविर
इनसो के स्थापना दिवस होगा पौधरोपण, लगेगा रक्तदान शिविर

जागरण संवाददाता, हिसार: इनसो का 18वां स्थापना दिवस 4 व 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते यह कार्यक्रम शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए जिला स्तर पर मनाया जाएगा। इसी कार्यक्रम को लेकर रविवार को इनसो पदाधिकारियों की एक बैठक अर्बन एस्टेट में आयोजित की गई। बैठक में जेजेपी के प्रदेश संगठन सचिव राजेंद्र लितानी ने उपस्थित पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

राजेंद्र लितानी ने कहा कि इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के दिशानिर्देश से 4 अगस्त को सुबह 8 से 10 बजे तक इनसो कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में ब्लॉक स्तर पर व राजगढ़ रोड स्थित लॉ कॉलेज में पौधारोपण किया जाएगा। इसके बाद उसी दिन सुबह 11 बजे जेजेपी के जिला कार्यालय अर्बन एस्टेट पर रक्तदान शिविर लगेगा। इसमें मुख्य अतिथि बाढड़ा से जेजेपी विधायक नैना चौटाला होंगी।

5 अगस्त को शाम को इनसो संस्थापक अजय सिंह चौटाला वर्चुअल रैली के माध्यम से इनसो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश के छात्रों से रूबरू होते हुए अपना संदेश देंगे। इस रैली को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला संबोधित करेंगे।

बैठक में जेजेपी जिलाध्यक्ष जयपाल बांडाहेड़ी, जसवंत कोयल, जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष अमित बूरा, इनसो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिल्क पूनिया, इनसो जिला चेयरमैन अज्जू घनघस, जेपी बुडानिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी