एचएसवीपी सख्त, अभी तक दिए गए सभी अवॉर्डो की होगी स्पेशल ऑडिट

अमित धवन, हिसार : हांसी स्थित ऑटो मार्केट की जमीन मामले में फर्जी अकाउंट में पैसा डालने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:26 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:26 AM (IST)
एचएसवीपी सख्त, अभी तक दिए गए सभी अवॉर्डो की होगी स्पेशल ऑडिट
एचएसवीपी सख्त, अभी तक दिए गए सभी अवॉर्डो की होगी स्पेशल ऑडिट

अमित धवन, हिसार :

हांसी स्थित ऑटो मार्केट की जमीन मामले में फर्जी अकाउंट में पैसा डालने को लेकर हुई धोखाधड़ी सामने आने के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) भी सख्त हो गया है। इस मामले के अलावा विभाग की तरफ से पहले हुई जमीन मालिक के अवॉर्ड की अदायगी के अकाउंट व मामलों की स्पेशल ऑडिट करवाने का निर्णय लिया हैं। इसको करवाने के लिए उच्च अधिकारियों को फाइल भेजी जाएगी। वहां से इजाजत मिलने के बाद उस पर काम शुरू होगा। इसके अलावा आगे से ऐसी व्यवस्था लागू कि जाएगी कि जमीन मालिक के खाते में पैसा डालने से पहले प्रशासक कार्यालय से फोन किया जाएगा और उससे खाता नंबर के बारे में जानकारी लेने संबंधी जानकारी ली जाएगी। प्रशासक की तरफ से अदालत में चल रहे मामले के बाद ऐसे कदम उठाए गए हैं।

एचएसवीपी की तरफ से पिछले दिनों 1998 में ऑटो मार्केट बनाने के लिए जींद के मोहल्ला कानूनगो निवासी विजय कुमार की चार कनाल तीन मरला जमीन एक्वायर की थी। जमीन के एक्वायर करने के बाद जमीन मालिक की तरफ से हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ कर एन्हांसमेंट का पैसा बढ़वाया गया। आदेश होने के बाद एचएसवीपी की तरफ से पैसा नहीं दिया गया। इस पर कोर्ट में केस डाला गया। 31 अगस्त को सामने आया कि एचएसवीपी ने जमीन मालिक के अकाउंट में पैसा डाल दिया है। लेकिन विजय ने पैसा आने से मना कर दिया। विभाग ने अकाउंट नंबर के साथ पैसा जाने की बात कही तो बैंक जाकर विजय ने उसकी जांच की। विजय ने बाद में कोर्ट को बताया जिस खाते की बात की जा रही है वह उनकी तरफ से नहीं खुलवाया गया। अब कोर्ट ने इस मामले को सिविल लाइन थाने में भेज कर जांच करवाने के आदेश दिए।

इस मामले के सामने आने के बाद एचएसवीपी की तरफ से इस मामले में सख्ती से आगे धोखाधड़ी रोकने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए है। विभाग इस मामले के अलावा पहले हुई जमीन मालिक को अदायगी की स्पेशल ऑडिट करवाएगा। इसको लेकर उच्च अधिकारियों को फाइल भेजी जाएगी और उनसे इजाजत लेकर आगे की कार्रवाई होगी। बॉक्स :::

फोन पर पूछेंगे खाता सही है या नहीं एचएसवीपी की तरफ से एक नई व्यवस्था बनाने पर काम चल रहा है। एचएसवीपी विभाग की तरफ से जमीन का पैसा जमीन मालिक को देने या उससे पहले ही प्रशासक कार्यालय से फोन होंगे। फोन पर जानकारी ली जाएगी जिस खाते में जिस खाते में पैसा विभाग की तरफ से भेजा जा रहा है वह उसका है या नहीं। यदि खाता उसका नहीं है पैसा को वहीं रोक दिया जाएगा। विभाग की तरफ से ऐसा कर धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा। बॉक्स :::

- जमीन मालिक का पैसा दूसरे अकाउंट में डालने के अलावा पहले दिए गए जमीन मालिकों के पैसों के मामलों की अदायगी की स्पेशल ऑडिट की जाएगी। यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो उस पर कार्रवाई होगी। फोन कर खाते के बारे में जानकारी लेने की भी नई व्यवस्था जल्द शुरू होगी।

- दिनेश यादव, प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण।

chat bot
आपका साथी