जीजेयू के सात विद्यार्थियों का 8.2 लाख वार्षिक पैकेज पर स्विटरलैंड की कंपनी में हुआ चयन

जागरण संवाददाता हिसार गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 06:28 AM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 06:28 AM (IST)
जीजेयू के सात विद्यार्थियों का 8.2 लाख वार्षिक पैकेज पर स्विटरलैंड की कंपनी में हुआ चयन
जीजेयू के सात विद्यार्थियों का 8.2 लाख वार्षिक पैकेज पर स्विटरलैंड की कंपनी में हुआ चयन

जागरण संवाददाता, हिसार: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग विभाग के सात बीटेक विद्यार्थियों का चयन स्विटजरलैंड की ट्रेपीज ग्रुप कंपनी में हुआ है। ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल की तरफ से हुए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में इन विद्यार्थियों का चयन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव डा. अवनीश वर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेपीज सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी है, जिसका 50 साल का अनुभव है और दुनिया भर में 2,500 से अधिक ग्राहक हैं। ट्रेपेज का मुख्यालय स्विट्जरलैंड में है। यह कम्पनी परिवहन अधिकारियों व ऑपरेटरों के दिन-प्रतिदिन के कार्य और व्यवसाय प्रबंधन को सरल बनाने के लिए टिकटिग समाधान व सहयोग प्रदान करती है। प्रताप सिंह ने बताया कि न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों की अहर्ता के अनुसार 34 बीटेक विद्यार्थियों ने इस ई-कैम्पस ड्राइव में भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन 5 जनवरी से शुरू हुआ था। ऑनलाइन तकनीकी परीक्षण, व्यक्तिगत साक्षात्कार और एचआर राउंड के उपरांत विश्वविद्यालय के सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है। ड्राइव का संचालन कंपनी की ओर नितेश कुमार झा, नेहा गोयल व गुजविप्रौवि के पूर्व विद्यार्थी अभिनव जिदल ने किया। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग विभाग के अध्यक्ष प्रो. धर्मेन्द्र कुमार व ट्रेनिग एंड प्लेसमैंट कोर्डिनेटर्स का आभार व्यक्त किया है। सहायक निदेशक डा. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक सीएसई की भानुप्रिया, हिमानी, वंशिका व अमन को सॉफ्टवेयर डिवल्पमेंट प्रोफाइल, बीटेक सीएसई की देवांशी व धीरज व बीटेक आइटी के मोहित को डिवोप्स एंड लाइन स्पोर्ट प्रोफाइल के लिए चयनित किया है। चयनित विद्यार्थियों को अंतिम सेमेस्टर के दौरान प्रशिक्षु के रूप में 25 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड व उसके उपरांत 8.2 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी