सैलून और ब्यूटी पार्लर चलाने वालों को सरकार विशेष आर्थिक सहायता व सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए : योगेंद्र योगी

जागरण संवाददाता हिसार भारत सरकार ने इस महामारी से बचाव के लिए सैलून और ब्यूटी पार्लरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:43 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:43 AM (IST)
सैलून और ब्यूटी पार्लर चलाने वालों को सरकार विशेष आर्थिक सहायता व सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए : योगेंद्र योगी
सैलून और ब्यूटी पार्लर चलाने वालों को सरकार विशेष आर्थिक सहायता व सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए : योगेंद्र योगी

जागरण संवाददाता, हिसार: भारत सरकार ने इस महामारी से बचाव के लिए सैलून और ब्यूटी पार्लरों के संचालन के लिए कुछ मानक स्थापित किए हैं जो अत्यंत आवश्यक भी हैं। मगर सैलून और पार्लर चलाने वाले बड़े सामान्य रूप से गुजर-बसर कर रहे हैं। सरकार के इतने मानकों को अपनाना उनके लिए मुश्किल होगा। सरकार को चाहिए कि वह उनकी मदद करे और आर्थिक सहायता व सुरक्षा उपकरण किट उपलब्ध करवाए। यह बात हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन योगेंद्र योगी ने कही।

उन्होंने कहा कि सैलून या पार्लर के क्षेत्र को सैनिटाइज करना, मास्क प्रयोग करना, डिस्पोजल टॉवल का प्रयोग करना, प्रत्येक ग्राहक के बाद उपकरणों को आधे घंटे तक सैनिटाइज करना, प्रयोग में लाए गए ब्लेड या अन्य डिस्पोजल औजारों को हाइपोक्लोराइट सोलुशन में एकत्रित करना, नियमों में शामिल है। योगी ने बताया कि केवल हरियाणा प्रदेश में कुल आबादी का 4 फीसद लोग यानी लगभग 10-11 लाख लोग इन कामों से जुड़े हुए हैं। इनमें लगभग एक फीसद बड़े सैलून और पार्लर हैं जबकि बाकी के लोग छोटी-छोटी ढाणी, गांवों, कस्बों व शहरों में ये काम करके गुजर बसर कर रहे हैं। सरकार ने इतने सारे मानक लागू कर दिए जो इनके लिए अपनाना बहुत ही मुश्किल है। योगेंद्र योगी ने प्रदेश सरकार से मांग से इन लोगों के लिए विशेष आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा उपकरण किट उपलब्ध करवाने की मांग की है। साथ ही प्रदेश में केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के अधीन इन सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाए।

chat bot
आपका साथी