चार जिलों के एनडीपीएस, सीरम के सैंपलों की जांच हिसार में होगी, पुलिस लाइन में बनी प्रयोगशाला

जागरण संवाददाता हिसार अपराधिक मामलों में अब एनडीपीपीएस विष और सीरम के सैंपलों को जांच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 07:31 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 07:31 AM (IST)
चार जिलों के एनडीपीएस, सीरम के सैंपलों की जांच हिसार में होगी, पुलिस लाइन में बनी प्रयोगशाला
चार जिलों के एनडीपीएस, सीरम के सैंपलों की जांच हिसार में होगी, पुलिस लाइन में बनी प्रयोगशाला

जागरण संवाददाता, हिसार:

अपराधिक मामलों में अब एनडीपीपीएस, विष और सीरम के सैंपलों को जांच के लिए करनाल की मधुबन भेजने की जरुरत नहीं होगी। इन सैंपलों की जांच अब हिसार में ही हो सकेगी। जिससे अपराधिक मामलों की गुत्थी को सुलझाने में जल्द मदद मिलेगी। इसके लिए पुलिस लाइन में क्षेत्रिय न्यायावैदिक विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की गई है। आईजी संजय कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित क्षेत्रिय न्यायवैदिक विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक निदेशक डा. अजय कुमार भी मौजूद रहे। सहायक निदेशक डा. अजय ने बताया कि यह प्रयोगशाला पुलिस महानिदेशक मनोज यादव व न्याय वैदिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशक डा. आरसी मिश्रा के निर्देशन में शुक्रवार से शुरू की गई है। इस प्रयोगशाला में हिसार, हांसी, फतेहाबाद और सिरसा में एनडीपीएस व सीरम और विष के सैंपल के टेस्ट किए जाएंगे। इससे पहले इन सैंपलों को टेस्ट के लिए मधुबन भेजना पड़ता था। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को समय पर नमूनों का परीक्षण करके रिपोर्ट मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रिय न्यायवैदिक विज्ञान प्रयोगशाला के उपअधीक्षक अनूप सिंह अहलावत, हिसार डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी