पहले पीट-पीटकर की हत्या, बाद में शव को गाड़ी में डालकर दुर्घटना का दिया रूप

पुलिस ने निशांत हत्याकांड में पत्नी सहित तीनों आरोपितों को भेज जेल। हत्‍या में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है पुल‍िस। पिछले कुछ दिनों से निशांत का अपनी पत्नी अनीता के साथ चल रही थी अनबन।

By Pankaj KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:32 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:32 AM (IST)
पहले पीट-पीटकर की हत्या, बाद में शव को गाड़ी में डालकर दुर्घटना का दिया रूप
पुलिस ने आरोपिताेें को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

फतेहाबाद, जेएनएन गांव नूरकी अहली में हिसार के दयानंद कालोनी निवासी निशांत की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपितों ने कई राज उगले हैं। मृतक की पत्नी अनीता का अपने पति निशांत के साथ अनबन रहने लगी थी और वो अपने पिता के पास नूरकी अहली रहने के लिए आ गई थी। लेकिन निशांत उससे मिलने का प्रयास करता था। 24 अक्टूबर की रात को भी वह अनीता से मिलने के लिए गया था। लेकिन परिवार के लोगों को यह पंसद नहीं आया और उसकी हत्या कर दी। यह खुलासा मृतक की पत्नी अनीता, ससुर हनुमान व साला जोनी की गिरफ्तारी के बाद किया है। बुधवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। अब पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस की माने तो इस मामले में आरोपितों का भाई सहित अनेक लोग शामिल है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी सदर फतेहाबाद सुखदेव स‍िंंह नेे बताया क‍ि इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने बताया कि निशांत की हत्या प्लास्टिक की पाइप से की थी। इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। 

यूं दिया गया वारदात को अंजाम 

पुलिस ने आरोपितों से जो पूछताछ की है उनके अनुसार निशांत सिह अनीता से मिलने के लिए 24 अक्टूबर रात को नूरकीअहली पहुंच गया था। उसके पास गाड़ी थी। अनीता का घर गांव से बाहर था। ऐसे में गेट के बाहर निशांत ने कई बार हॉर्न बजाए। जिससे अनीता के परिवार के लोग इक्‍टठा हो गए और उसे गाड़ी से नीचे उतारकर घर के अंदर ले आए। वहां पर करीब 10 से 12 लोगों ने मिलकर प्लास्टिक के पाइप से उसे पीटना शुरू कर दिया। लेकिन पिटाई अधिक होने के कारण उसकी मौत हो गई। बाद में आरोपितों ने इस घटना को हादसा दिखाने के लिए शव को गाड़ी में रख दिया। लेकिन पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।  

निशांत व अनीता ने किया था प्रेम विवाह

निशांत व अनीता ने एक साल पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। मृतक के परिवार के लोगों का आरोप था कि अनीता के परिवार के लोग इससे खुश नहीं थे और उसे बार बार जाने से मारने की धमकी दे रहे थे। लेकिन निशांत के खिलाफ भी अनीता ने तीन महीने पहले हिसार पुलिस को इस बारे में शिकायत दी थी। जिसकी जांच चल रही है। दोनों में अनबन रहने के कारण अनीता अपने पिता के पास रहने के लिए आ गई थी।

chat bot
आपका साथी