रोहतक में फाइनेंसरों ने मोटे ब्याज पर दे रखे थे पैसै, नहीं लौटा सका तो बंदी बनाकर पीटा

व्यक्ति को मोटे ब्याज पर 20 हजार रुपये की रकम दे रखी थी। पूरी पेमेंट समय नहीं चुका पाया तो पीड़ित का आंबेडकर चौक से हैफेड चोक स्थित अपने कार्यालय में ले गए। जहां उसके साथ मारपीट की व अवैध हथियार दिखाकर डेढ-डेढ लाख रुपये के दो चेक भरवा लिए।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:39 PM (IST)
रोहतक में फाइनेंसरों ने मोटे ब्याज पर दे रखे थे पैसै, नहीं लौटा सका तो बंदी बनाकर पीटा
रोहतक में समय पर किश्त देने के बावजूद रिवाल्वर दिखा लिए तीन लाख रुपये के चेक

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के तीन फाइनेंसरों ने एक व्यक्ति को मोटे ब्याज पर 20 हजार रुपये की रकम दे रखी थी। पूरी पेमेंट समय नहीं चुका पाया तो पीड़ित का आंबेडकर चौक से हैफेड चोक स्थित अपने कार्यालय में ले गए। जहां पर उसके साथ मारपीट की व अवैध हथियार दिखाकर डेढ-डेढ लाख रुपये के दो चेक भरवा लिए। पीड़ित उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा, जहां से रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बंदी बनाना, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना व हथियार दिखाकर डराने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

सैनीपुरा निवासी दीपक पुत्र श्यामलाल ने बताया कि उसने अमित नैन पहलवान, जसबीर हुड्डा व रोकी पहलवान से 20 फीसद ब्याज पर 20 हजार रुपये की रकम ले रखी थी। जिसके ब्याज की किश्त भी वह समय पर देता है। बुधवार को दाेपहर बाद वह अपने दोस्त मोनू व सोनू के साथ बाइक पर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान अमित नैन पहलवान ने आंबेडकर चौक पर एक्टिव आगे लगाकर उन्हें रोक लिया व हैफेड चौक स्थित अपने कार्यालय पर ले गया। जहां पर अमित नैन पहलवान, जसबीर हुड्डा व रोकी पहलवान व तीन-चार अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की।

इसी दौरान आरोपित ने उसे जातिसूचक गालियां भी दी। आरोपितों ने वहां पर हथियार दिखाकर उसके घर से चेकबुक मंगवाई व डेढ-डेढ लाख रुपये के दो चेक जमा करवा लिए। आराेपितों ने उसके दोस्त सोनू से चार हजार रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। आरोपितों ने उसको अधमरा कर दिया, जिसकी वजह से सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। जहां गंभीर हालत के चलते पीजीआइ रेफर कर दिया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

सैनीपुरा निवासी दीपक की शिकायत पर अमित नैन पहलवान, जसबीर हुड्डा व रोकी पहलवान सहित तीन चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रमेश कुमार, एसएचओ, सिविल लाइन थाना।

chat bot
आपका साथी