रोहतक में गाड़ी को ओवरटेक करने की बात पर हुआ झगड़ा, 80 हजार रुपये लूट ले गए बदमाश

पंचायती राज विभाग के एक जेई व उनके दोस्तों के साथ टिटौली गांव में मारपीट कर लूटपाट को अंजाम दिया गया। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद हुआ था। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 11:46 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 11:46 AM (IST)
रोहतक में गाड़ी को ओवरटेक करने की बात पर हुआ झगड़ा, 80 हजार रुपये लूट ले गए बदमाश
दोस्त मिलने जींद गया था रेवाड़ी निवासी जेई, टिटौली गांव के पास हो गई लूट

जागरण संवाददाता, रोहतक : रेवाड़ी निवासी पंचायती राज विभाग के एक जेई व उनके दोस्तों के साथ टिटौली गांव में मारपीट कर लूटपाट को अंजाम दिया गया। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद हुआ था। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना पुलिस रोहतक को दी शिकायत में दिल्ली के सुलतानपुर गांव निवासी रविंद्र ने बताया कि वह पंचायती राज विभाग में बतौर जेई महेंद्रगढ़ में तैनात है व वर्तमान में रेवाड़ी स्थित बीएमजी सिटी में रह रहा है। 26 जनवरी को वह रेवाड़ी से अपनी जीप कार में दोस्त सतीश व योगेश यादव के साथ जींद गया था।

वहां से तीनों दोस्त शाम के छह रेवाड़ी के लिए चले थे। जब लाखनमाजरा के पास पहुंचे तो एक गाड़ी चालक के साथ उनकी ओवरटेक को लेकर कहासुनी हुई। अभी वे टिटौली गांव के पास पहुंचे थे कि कार चालक ने उन्हें ओवरटेक रुकवा लिया। कार से पांच-छह लोग उतर कर आए व उन पर लाठी-डंडों व राड से हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपित उसके दोस्त योगेश यादव का पर्स ले गए।

जिसमें योगेश के ड्राइविंग लाइसेंस, आाधार कार्ड थे। वहीं उसकी जैकेट से 80 हजार रुपये की नकदी भी ले गए। आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ितों ने घटना की जानकारी तुरंत कंट्रोल रुम को दी। जिस पर टिटौली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची व पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपितों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए लेकिन आरोपित काबू नहीं किए जा सके।

कंट्रोल से सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे थे। पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपितों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई गई थी, हालांकि आरोपित काबू नहीं हो सके। आरोपितों को जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा।

सोमबीर सिंह, चौकी प्रभारी, टिटौली।

chat bot
आपका साथी