बालसमंद माइनर में मिला भ्रूण, पुलिस ने कब्जे में लिया

जागरण संवाददाता, हिसार : आजाद नगर थाना पुलिस ने तोशाम रोड पर बालसमंद माइनर के खड़े पानी से करीब पांच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 02:51 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 02:51 AM (IST)
बालसमंद माइनर में मिला भ्रूण, पुलिस ने कब्जे में लिया
बालसमंद माइनर में मिला भ्रूण, पुलिस ने कब्जे में लिया

जागरण संवाददाता, हिसार : आजाद नगर थाना पुलिस ने तोशाम रोड पर बालसमंद माइनर के खड़े पानी से करीब पांच महीने का एक भ्रूण कब्जे में लिया है। किसी ने पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर नहर में भ्रूण पड़ा होने की सूचना दी थी। सब इंस्पेक्टर सुरेश अहलावत की टीम ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण कब्जे में लिया। नहर में नाममात्र पानी था। पुलिस ने भ्रूण को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भ्रूण लड़के का है या लड़की का है। छत से गिरकर घायल हुए 8 बहनों के इकलौते भाई की मौत

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर की कृष्णा मंडी निवासी 29 वर्षीय प्रमोद कुमार ने सोमवार को एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया गया है कि वह 15 मार्च को अलसुबह दूसरी मंजिल से अज्ञात परिस्थितियों में घर के अगले हिस्से की दीवार पर गिरकर घायल हो गया था। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। सिटी थाना के हेडकांस्टेबल शेरसिंह ने सूचना मिलने पर शव कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार प्रमोद अविवाहित था और वह आठ बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने इस बारे में इत्तफाकिया कार्रवाई की है। बालसमंद रोड से बोलेरो में युवक की अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस

जागरण संवाददाता, हिसार : किसी ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि बोलेरो सवार कुछ अज्ञात लोगों ने बालसमंद रोड से एक युवक का अपहरण कर लिया है। अपहरण करने वाले हथियारों से लैस हैं। वे युवक का अपहरण करने के बाद बरवाला रोड की तरफ भाग गए हैं। कार में सवार एक आदमी बोलेरो का पीछा कर रहा है। बाद में पुलिस के पास सूचना पहुंची कि बोलेरो सवार सवार आदमी बदमाश नहीं हैं। वे सादे लिबास में पुलिस कर्मी थे और उन्होंने एक मुकदमे के सिलसिले में एक युवक को उठाया है।

chat bot
आपका साथी