रोहतक में एक चिता पर हुआ शिक्षक पिता और 4 साल के बेटे का अंतिम संस्कार, हर आंख हो गई नम

सांपला के कुलताना गांव का रहने वाला 35 वर्षीय कप्तान दिल्ली के झाडौदा में गेस्ट टीचर के रूप में कार्यरत था। उसकी पत्नी अपने मायके में रहती थी। कप्‍तान ने सोनीपत में अपने चार साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 09:34 PM (IST)
रोहतक में एक चिता पर हुआ शिक्षक पिता और 4 साल के बेटे का अंतिम संस्कार, हर आंख हो गई नम
रोहतक निवासी शिक्षक ने सोनीपत में बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली

रोहतक/सांपला, जेएनएन। सोनीपत में चार साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाले गेस्ट टीचर की मौत का पता चलते ही गांव में कोहराम मच गया। स्वजन मौके पर पहुंचे और देर शाम तक पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को गांव में लेकर आए। पिता-पुत्र का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इस वाकये को लेकर हर आंख नम हो गई। एक ही झटके में पूरा परिवार बर्बाद हो गया।

सांपला के कुलताना गांव का रहने वाला 35 वर्षीय कप्तान दिल्ली के झाडौदा में गेस्ट टीचर के रूप में कार्यरत था। उसकी पत्नी अपने मायके में रहती थी। गेस्ट टीचर कप्तान अपने चार साल के बेटे अमन के साथ गांव में अकेला रहता था। उसका छोटा भाई कपिल अपने परिवार के साथ अलग रहता है, जो एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसके माता-पिता भी अलग रहते हैं। स्वजनों का कहना है कि वह रविवार को अपने बेटे अमन के साथ सोनीपत के बंदेपुर में अपनी बुआ के घर गया था।

इसके बाद उन्हें सोमवार दोपहर उसकी आत्महत्या का ही पता चला। ग्रामीणों का कहना है कि कप्तान काफी सीधे स्वभाव का था। वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। वह अपने काम से काम रखता था। रोजाना गांव से ही नौकरी पर जाता था। गेस्ट टीचर की नौकरी लगने से पहले कुछ समय के लिए कप्तान ने रोहतक में एक समाचार पत्र में भी काम किया था। पिता-पुत्र की मौत के बाद उनके मकान पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। पुलिस इस मामले में और ज्‍यादा जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है और शिक्षक किस बात से आहत था, इस बारे में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल के लिए परिजनों के बयान लिए हैं।

यह भी पढ़ें: मिलिये हिसार की M.com पास सुनीता से, नई सोच से बनी प्रेरणा, कोरोना संकट में नए आइडिया से किया कमाल

यह भी पढ़ें: हरियाणा की छात्रा ने राकेश टिकैत को कर दिया निरुत्तर, तीखे सवाल पूछे तो छीन लिया माइक

यह भी पढ़ें: पंजाब में किसान आंदोलन की खास तैयारियां, ट्रैक्‍टर ट्रालियों को बनाया घर, सभी तर‍ह की सुविधाओं से लैस

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी