लुवास के 200 शिक्षकों को मिलेगा 7वां वेतनमान

एचएयू के बाद लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 11:22 AM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 11:22 AM (IST)
लुवास के 200 शिक्षकों को मिलेगा 7वां वेतनमान
लुवास के 200 शिक्षकों को मिलेगा 7वां वेतनमान

जागरण संवाददाता, हिसार : एचएयू के बाद लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के अध्यापकों के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार नए वेतनमान देने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वीरवार को प्रदेश सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन सिफारिशों के लागू होने से लुवास विश्वविद्यालय के लगभग 200 वैज्ञानिकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। लुवास विश्वविद्यालय के नॉन टी¨चग स्टाफ को पहले से ही सातवें वेतनमान सिफारिशों का लाभ दिया जा चुका है। लुवास विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक अधिकारी डा. आरके चंदोलिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को नए वेतनमान जोकि जनवरी 2016 से लागू होने का लाभ जल्द मिलने लगेगा। सिफारिशों के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के वेतनमान बढ़ाए गए हैं। इस पर लुवास के प्राध्यापकों और कुलपति ने खुशी जताते हुए केंद्र सरकार का धन्यवाद दिया। मौजूदा समय में वेतनमान अब जो मिलेगा

असिस्टेंट प्रोफेसर

स्टेज 1- 6000 ग्रेड इन पे बैंड 15600-39100 बेसिक पे रुपये 57,700

स्टेज 2 - 7000 ग्रेड इन पे बैंड 15600-39100 बेसिक पे रुपये 68,900

स्टेज 3- 8000 ग्रेड इन पे बैंड 15600-39100 बेसिक पे रुपये 79,800

एसोसिएट प्रोफेसर 9000 ग्रेड इन पे बैंड 37400-67000 बेसिक पे रुपये 1,31,400

प्रोफेसर 10000 ग्रेड इन पे बैंड 37400-67000 बेसिक पे रुपये 1,44,200 सातवें वेतन आयोग के लाभ के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे थे। सबसे अंत में ही सही हमें इसका लाभ मिल गया है। इसके लिए वि‌र्श्वविद्यालय के कुलपति डा. गुरदियाल ¨सह और विश्वविद्यालय प्रशासन के अलावा राज्य सरकार का भी धन्यवाद करते हैं।

- डा. अशोक कुमार मलिक, प्रधान, लुवास्ता।

chat bot
आपका साथी