महामारी के दौरान नियमो की अवहेलना करने पर 216 केस दर्ज हुए और 278 किए गिरफ्तार

जागरण संवाददाता हिसार आइजी राकेश कुमार ने मंडल के पांचों जिलों में कोविड-19 से सुरक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:05 AM (IST)
महामारी के दौरान नियमो की अवहेलना करने पर 216 केस दर्ज हुए और 278 किए गिरफ्तार
महामारी के दौरान नियमो की अवहेलना करने पर 216 केस दर्ज हुए और 278 किए गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हिसार:

आइजी राकेश कुमार ने मंडल के पांचों जिलों में कोविड-19 से सुरक्षा के लिए बनाए नियमों की पालना बारे लोगों को जागरूक करने व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई बारे समीक्षा की। हिसार मंडल में लोगों द्वारा जानबुझकर लापरवाही करने, शारीरिक दूरी का पालन ना करने, गलत अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई है। सामुहिक हुक्के का इस्तेमाल करने पर, सामुहिक ताश खेलने पर, जानबुझकर नियमों की अवहेलना करके वाहनों मे घुमने वाले शामिल है। हिसार मंडल के पांचों जिलों में अब तक 216 केस व डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत दर्ज किए गए है। उक्त केसों में 278 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

----------------------

इस दिशा में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार ने 37 केस दर्ज कर 46 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस जिला हांसी ने 28 केस दर्ज कर 48 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस जीन्द ने 31 केस दर्ज कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं जिला पुलिस सिरसा ने इस दिशा में 20 केस दर्ज कर 12 लोगों को गिरप्तार किया है फतेहाबाद ने 100 केस दर्ज किए गए है व 142 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मंडल पुलिस द्वारा इस नियमों की पालना ना करने की बिनाह पर 14380 वाहन चालकों के चालान किए है व मास्क का इस्तेमाल ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिसार मंडल के पांचों जिलों में अब तक 63735 लोगों के चालान कर 3.18 करोड जुर्माना किया है।

आईजी ने मंडल के पांचों जिलों के पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिए है कि मास्क चालान के रुप में प्राप्त धनराशी का सरकारी खजाने में अथवा नागरिक अस्पताल में जमा करवाए। जमा धनराशि बारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला उपायुक्त को भी पत्राचार करने को कहा है, ताकि जमा धनराशी गरीब व असहाय लोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

chat bot
आपका साथी