स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऋषिनगर में नशे की दवा पकड़कर मेडिकल हाल किया सील

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वीरवार को ऋषिनगर में धोबीघाट के पास बोगस ग्राहक भेजकर बिना डॉक्टर की पर्ची के शिवशक्ति मेडिकल हाल पर नशीली दवाएं बिकने का भंडाफोड़ किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 02:20 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 02:20 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऋषिनगर में नशे की दवा पकड़कर मेडिकल हाल किया सील
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऋषिनगर में नशे की दवा पकड़कर मेडिकल हाल किया सील

जागरण संवाददाता, हिसार :

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वीरवार को ऋषिनगर में धोबीघाट के पास बोगस ग्राहक भेजकर बिना डॉक्टर की पर्ची के शिवशक्ति मेडिकल हाल पर नशीली दवाएं बिकने का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मेडिकल हाल सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के ड्रग कंट्रोलर सुरेश चौधरी को सूचना मिली थी कि ऋषिनगर के शिवशक्ति मेडिकल हाल पर संचालक सुरेंद्र कुमार बिना डॉक्टर की पर्ची नशे की दवाएं बेचता है। बाद में सीनियर ड्रग कंट्रोलर रमन श्योराण और ड्रग कंट्रोलर सुरेश चौधरी की टीम ने मंगाली निवासी चंद्रमोहन को बोगस ग्राहक बनाकर 100 रुपये के पांच हस्ताक्षरित नोट देकर भेजा। टीम कुछ दूरी पर खड़ी हो गई। चंद्रमोहन ने मेडिकल हाल पर जाकर नशे में मिस यूज होने वाली खांसी की एक शीशी और 16 कैप्सूल मांगे। संचालक सुरेंद्र ने 400 रुपये लेकर उसे बताई गई दवाएं थमा दी। इसी दौरान बोगस ग्राहक ने इशारा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इशारा पाकर वहां छापा मार दिया। टीम ने संचालक से 400 रुपये बरामद कर बोगस ग्राहक के हाथों से दवाएं ले ली। टीम ने मेडिकल हाल की बारीकी से जांच की। टीम ने वहां से 11 प्रकार की अन्य दवाएं भी कब्जे में ली। ड्रग कंट्रोलर सुरेश चौधरी ने बताया कि संचालक सुरेंद्र से बरामद दवाओं की खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड मांगा। मगर वह रिकॉर्ड नहीं दिखा सका। बाद में उसे नोटिस देकर मेडिकल हाल सील कर दिया गया। हाल का लाइसेंस कैंसिल किया जा रहा है। उसके खिलाफ अदालत में ड्रग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और पुलिस केस बारे में कानूनी राय ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी