गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के चुनाव हुए स्थगित, तैयारी में जुटे मौजूदा प्रधान बोले हमें जानकारी नहीं

डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार फ‌र्म्स एंड सोसायटी हिसार ने रविवार को होने वाले गुरुद्वारा सिंह सभा के चुनाव पर रोक लगा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 08 Apr 2018 05:07 PM (IST)
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के चुनाव हुए स्थगित, तैयारी में जुटे मौजूदा प्रधान बोले हमें जानकारी नहीं
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के चुनाव हुए स्थगित, तैयारी में जुटे मौजूदा प्रधान बोले हमें जानकारी नहीं

जेएनएन, हिसार :

डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार फ‌र्म्स एंड सोसायटी हिसार ने रविवार को होने वाले गुरुद्वारा गुरु श्री ¨सह सभा कमेटी के चुनाव पर रोक लगा दी। यह जानकारी देते हुए चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार सुख सागर ¨सह ने बताया कि उन्होंने चुनाव में अनेक खामियों के चलते रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी को एक याचिका दायर कर इस चुनाव पर रोक लगाने की मांग की थी जिस पर उन्होंने रविवार को होने वाले कमेटी के चुनावों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। वहीं आज होने वाले चुनाव को लेकर गुरु श्री ¨सह सभा कमेटी के मौजूदा प्रधान र¨मद्र ¨सह शंटी का कहना है कि चुनावों पर स्टे लगने की उनके पास कोई जानकारी नहीं आई है। उनकी ओर से चुनाव कराने के पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं।

वहीं प्रधान पद की दौड़ में शामिल सुखसागर ¨सह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में अनेक प्रकार की खामियां थी जिसके चलते गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा कमेटी के चुनावों का निष्पक्ष व पारदर्शी होना संभव नहीं था इसी को देखते हुए उन्होंने चुनावों पर रोक के लिए याचिका दी थी। सुखसागर ¨सह ने अपनी याचिका में कहा कि चुनावों से पूर्व कमेटी सदस्यों को गुरुद्वारा भवन के बाहर व अंदर चिपकाना जरूरी होता है लेकिन उसे चसपा नहीं किया गया। मतदाताओं का पुराना रजिस्टर इस्तेमाल करने के बजाय इलेक्शन के दौरान नया रजिस्टर लगाया गया। मतदताओं की सदस्यता भी संदेह के घेरे में है। कमेटी की दो वर्षीय सदस्यता के लिए 240 रुपये की सदस्यता शुल्क रखा गया जो कि पिछले 50 वर्षों से मात्र 48 रुपये द्विवार्षिक था। चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के लिए लगभग 3 महीने की समय अवधि होनी चाहिए जबकि वर्तमान चुनावों में इसे भी अनदेखा किया जा रहा था और कुछ दिनों में ही चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया गया। उपरोक्त सभी कारणों के चलते उन्होंने रजिस्ट्रार फ‌र्म्स एंड सोसायटीज से कमेटी के चुनाव पर रोक लगाने की मांग की थी जिस पर उन्होंने आगामी आदेशों तक स्टे दे दिया है।

प्रधान पद के लिए दावेदार

. मौजूदा प्रधान र¨मद्र ¨सह शंटी

. सुखसागर ¨सह

.

सचिव पद

. जसवंत ¨सह

. संजीव ¨सह

. हरपाल ¨सह

चुनाव अधिकारी प्रीतम सांगवान का पत्र मेरे पास आ गया है। चुनाव को स्थगित कर दिया गया है।

- प्रह्लाद, कार्यकारी एसएचओ, सिटी थाना

chat bot
आपका साथी