बदइंतजामी की वजह से भीगी सरसों, अब खरीदने में कर रहे आनाकानी : दुष्यंत चौटाला

जागरण संवाददाता हिसार सरकार की गलत नीतियों और सरसों खरीद में हो रही अनियमितताआ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 08:47 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 08:47 AM (IST)
बदइंतजामी की वजह से भीगी सरसों, अब खरीदने में कर रहे आनाकानी : दुष्यंत चौटाला
बदइंतजामी की वजह से भीगी सरसों, अब खरीदने में कर रहे आनाकानी : दुष्यंत चौटाला

जागरण संवाददाता, हिसार : सरकार की गलत नीतियों और सरसों खरीद में हो रही अनियमितताओं से किसान की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। जेजेपी के वरिष्ठ नेता और हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार सरसों को समर्थन मूल्य पर खरीद करने का ढिढोरा तो पीट रही है परन्तु धरातल पर कुछ भी इंतजाम नहीं है। बरवाला ब्लॉक के गांवों को उकलाना अनाज मंडी में सरसों खरीद का केंद्र खरीद एजेंसी हैफेड द्वारा बनाया गया है।

इन गांवों के किसानों के नजदीक बरवाला अनाज मंडी लगती है और सुविधाजनक भी रहती। उन्होंने कहा कि बिछपडी गांव के किसानों को सरसों खरीद के लिए 16 अप्रैल का दिन निर्धारित किया हुआ था, जब किसान अपनी सरसों लेकर उकलाना अनाज मंडी पहुंचे तो हैफेड के पास सरसों खरीद के पर्याप्त साधन नहीं थे और न ही सरसों के रखरखाव के लिये जगह थी इस कारण एक भी दाना खरीदा नही जा सका। बाद में आई भयंकर बारिश से सरसों खराब हो गई। अब अधिकारी इसे नमी के नाम पर खरीदने से इनकार कर रहे हैं, जो कि धरती पुत्र के साथ सरासर अन्याय है।

chat bot
आपका साथी