उपायुक्त ने खरीद से सफाई करके ही धान खरीदने के दिए निर्देश

जिला उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को किया दौरा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:57 PM (IST)
उपायुक्त ने खरीद से सफाई करके ही धान खरीदने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने खरीद से सफाई करके ही धान खरीदने के दिए निर्देश

फोटो न0- 19 एचआईएस 38

संवाद सहयोगी, बरवाला : जिला उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को बरवाला की अनाज मंडी का दौरा किया तथा यहां पर धान खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने धान की खरीद से पूर्व पंखा लगाने व सफाई करके ही धान खरीदने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हें किसानों ने बताया कि बरवाला अनाज मंडी में आढ़ती यहां पर पंखा नहीं लगाने देते। उनकी एसोसिएशन ने यहां पर सफाई के लिए पंखा लगाने के लिए प्रतिबंध लगा रखा है। उनका कहना है कि धान की फसल में पंखा लगाने से यहां पर धूल व मिट्टी उड़ती है। इस कारण उन्हें दमा हो जाता है। यह शिकायत सामने आने पर उन्होंने कहा कि बताओ मंडी प्रधान कौन है तो एक व्यक्ति बोला कि यहां तो सारे ही प्रधान हैं तो उपायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि तो फिर सारे ही सुन लो कि यहां पर खरीद से पहले पंखा जरूर लगाना है और धान की सफाई करनी है। धान को धूप भी लगवानी है। किसानों ने बताया कि खेतों में पानी भरा हुआ है। वहां पर पंखा लग नहीं सकता। मंडी में आढ़ती पंखा नहीं लगाने देते। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी हो रही है। जिला उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि मंडी में उन्हें इसलिए जगह दी गई है ताकि किसानों को सारी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध करवाई जाएं किसानों की शिकायतों को सुनकर उनका समाधान किया जाए। इस दौरान एसडीएम राजेंद्र कुमार, सचिव अमित रोहिल्ला, उद्योग व्यापार मंडल महासचिव सौरभ मितल, जगबीर पूनिया, रमेश सिगला,सुरेश बंसल, प्रवीण बंसल, महाबीर गर्ग व खरीद एजेंसी के अधिकारीगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी