भाटोल जाटान में 11 साल के बच्चे को डेंगू, 73 बुखार पीड़ितों के लिए ब्लड सैंपल

उपमंडल के गांव भाटोल जाटान में 11 वर्षीय बालक सचिन को डेंगू होने की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:07 PM (IST)
भाटोल जाटान में 11 साल के बच्चे को डेंगू, 73 बुखार पीड़ितों के लिए ब्लड सैंपल
भाटोल जाटान में 11 साल के बच्चे को डेंगू, 73 बुखार पीड़ितों के लिए ब्लड सैंपल

संवाद सहयोगी, हांसी : उपमंडल के गांव भाटोल जाटान में 11 वर्षीय बालक सचिन को डेंगू होने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गांव में घर-घर जाकर लारवानाशक अभियान चलाया और बुखार पीड़ित रोगियों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिये प्रयोगशाला में भिजवा दिए। डेंगू मरीज के घर के आस-पड़ोस के सभी घरों में जाकर पानी की खुली पड़ी टंकियों, हौदियों, कूलर, गमले, पानी के अन्य पात्रों की जांच की गई और लारवा पाए जाने पर दवा का छिड़काव करवाया गया।

विभाग के अनिल गोयत ने बताया कि गांव के 73 बुखार संभावित रोगियों की रक्त पट्टिकाएं बनाकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरखी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. कामिद मोंगा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य टीम ने अनिल गोयत और स्वास्थ्य निरीक्षक सज्जन ¨सह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गांव में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। अनिल गोयत ने बताया कि अभी तक जिले में डेंगू के 161 और मलेरिया के 92 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम में दर्शना ,संदीप मेहरा, मनोज, दीपक, प्रवीण, सुषमा गोयत, रीना, प्रियंका, सुमन, गीता और भाटोल जाटान की सभी आशा वर्कर शामिल थी।

chat bot
आपका साथी