हिसार में नहीं रुक रही मौतें, कोराेना से तीन महिलाओं समेत पांच की और गई जान, 85 नए केस

अब कोरोना के केसों की संख्या बढ़कर 16209 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक 15292 मरीज स्वस्थ हुए है। कोरोना के एक्टिव मामले सिर्फ 645 रह गए है। हालांकि कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.34 फीसद है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 08:19 AM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 08:19 AM (IST)
हिसार में नहीं रुक रही मौतें, कोराेना से तीन महिलाओं समेत पांच की और गई जान, 85 नए केस
हिसार में बीते कई दिनों से रोजाना करीब 5 लोगों की मौत हाे रही है

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में सोमवार को कोरोना के 85 मामले मिले। वहीं पांच की मौत भी हुई। अब कोरोना के केसों की संख्या बढ़कर 16209 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक 15292 मरीज स्वस्थ हुए है। कोरोना के एक्टिव मामले सिर्फ 645 रह गए है। हालांकि कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.34 फीसद पर है। डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि  सोमवार को मिले कोरोना के मामलों में कोरोना से तीन महिलाओं समेत पांच की मौत हो गई। मंडी आदमपुर निवासी 50 वर्षीय महिला की आदमपुर के ही बाला जी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

वहीं देवी भवन निवासी 80 वर्षीय वृद्ध की गीतांजलि अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा हांसी में बड़सी गेट निवासी 45 वर्षीय महिला की सुखदा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आर्य नगर निवासी 50 वर्षीय अधेड़ की सीएमसी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं पड़ाव चौक निवासी 60 वर्षीय वृद्ध की जेआईएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जिले में 2486 सैंपल किए गए। वहीं कोरोना से बचाव के लिए पुलिस द्वारा नाकों पर मास्क ना पहनने वालों के लगातार चालान किए जा रहे है।

chat bot
आपका साथी