चार साल बाद मिला क्रिकेट कोच, अभी तक नहीं किया ज्वाइन, कैसे पूरे होंगे सचिन तेंदुलकर और धोनी बनने के सपने

संवाद सहयोगी, हिसार : क्रिकेट छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक का पसंदीदा खेल है। इस खेल को खेलने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 07:54 PM (IST)
चार साल बाद मिला क्रिकेट कोच, अभी तक नहीं किया ज्वाइन, कैसे पूरे होंगे सचिन तेंदुलकर और धोनी बनने के सपने
चार साल बाद मिला क्रिकेट कोच, अभी तक नहीं किया ज्वाइन, कैसे पूरे होंगे सचिन तेंदुलकर और धोनी बनने के सपने

संवाद सहयोगी, हिसार : क्रिकेट छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक का पसंदीदा खेल है। इस खेल को खेलने के लिए बच्चे छुट्टी का इंतजार करते हैं, लेकिन महावीर स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। आलम है कि यहां चार साल बाद फरवरी माह में क्रिकेट कोच की नियुक्ति हुई थी, लेकिन आज तक कोच ने ज्वाइन नहीं किया है। ऐसे में फिलहाल खिलाड़ियों को क्रिकेट का अभ्यास कराने के लिए कोई कोच की सुविधा नहीं है और न ही स्टेडियम में अब जगह बची है।

दरअसल महावीर स्टेडियम में फरवरी माह में खेल विभाग की ओर से अलग-अलग खेलों के लिए सात कोच की नियुक्ति की गई थी। उनमें से छह कोच ने अपनी ज्वाइ¨नग कर लिया है, लेकिन क्रिकेट कोच ने अभी तक अपनी नियुक्ति नहीं की है। ऐसे में कैसे बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ओर धौनी जैसे बनने के सपने पूरे हो सकते है। जबकि पहले यहां प्रत्येक रविवार को क्रिकेट खेलने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रहती थी। यहां क्रिकेट खेलने के लिए आसपास के अलावा दूर-दराज से खेल प्रेमी आते थे।

--जहां पहले खेलते थे खिलाड़ी, वहां बन गया सुविधा केंद्र जहां एक ओर महावीर स्टेडियम में खिलाड़ी क्रिकेट का अभ्यास करते थे, वहां अब खिलाड़ियों के लिए सुविधा केंद्र बना दिया गया है। ऐसे में अब स्टेडियम में क्रिकेट का अभ्यास करने के लिए कोई जगह नहीं बची है। खिलाड़ी प्राइवेट एकेडमी में अभ्यास करने को मजबूर है। वहीं स्टेडियम में बनाए गए सुविधा केंद्र में भी अभी तक खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिली है। --इन गेम के कोच की हुई थी नियुक्ति - क्रिकेट

- कबड्डी

- खो- खो

- वालीबॉल

- बॉ¨क्सग

- बॉस्केटवाल

- वुशु

chat bot
आपका साथी