बॉक्‍सर अमित पंघाल रिंग ही नहीं खेताें में भी नंबर-1, दुष्‍यंत चौटाला का ट्वीट- तुम जैसों से बढ़ा हरियाणा

अपने भार वर्ग में दुनिया के नंबर एक बॉक्‍सर अमित पंघाल कृषि कार्य में भी टॉपर हैं। वह खेतों में गेहूं की फसल की कटाई और इसकी ढ़ुलाई में जुटे हुए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 11:23 AM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 11:23 AM (IST)
बॉक्‍सर अमित पंघाल रिंग ही नहीं खेताें में भी नंबर-1, दुष्‍यंत चौटाला का ट्वीट- तुम जैसों से बढ़ा हरियाणा
बॉक्‍सर अमित पंघाल रिंग ही नहीं खेताें में भी नंबर-1, दुष्‍यंत चौटाला का ट्वीट- तुम जैसों से बढ़ा हरियाणा

रोहतक, [ओपी वशिष्ठ]! अपने भार वर्ग में दुनिया के नंबर-वन बॉक्सर अमित पंघाल को बॉक्सिंग रिंग में ही नहीं है बल्कि कृषि कार्य के काम में भी महारत हासिल है। अमित पंघाल फसल काटने से लेकर गेहूं निकालने के लिए परिवार का हाथ बंटा रहे हैं। उन्होंने ट्राली से गेहूं घर में डालते हुए का फोटो ट्वीट किया है, जिसे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रि-ट््वीट किया है। इस फोटो पर अमित की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है।

 लॉकडाउन में घर के कार्यों में परिवार का हाथ बंटा रहे अमित

जिला के साथ लगते गांव मायना निवासी बॉक्सर अमित पंघाल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ कर चुके हैं। कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देश में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण वह अपने घर में ही हैं। घर के आंगन में भी पंचिंग बैग टांगकर अभ्यास कर रहे हैं। सप्ताह में दो दिन लंबी दौड़ लगाते हैं ताकि फिटनेस बनी रहे। घर के कार्यों में भी हाथ बंटाते हैं। दो दिन पहले कंबाइन से गेहूं निकाले थे। खेत से ट्राली में गेहूं लेकर घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ गेहूं को घर में डालने के लिए अमित भी जुट गए। गेहूं उतारते हुए फोटो को अमित ने अपने अकाउंट से ट्वीट किया।

खेत में काम करने से लेकर अनाज घर में डालने तक कर रहे मदद

बेशक, अमित पंघाल दुनिया के नंबर-वन बॉक्सर हैं। लेकिन इसके बावजूद वह गांव के साधारण से युवक की तरह रहते हैं। उनमें जरा भी इसका बात का घमंड नहीं है कि वो दुनिया के नंबर-वन बॉक्सर हैं। विश्व चैंपियन हैं। घर में बच्चों के साथ इंडोर गेम भी खेल लेते हैं। साथ ही मां के हाथों से बना खाना पंसद हैं। सप्लीमेंट खत्म हो चुके है, अब घर के खाना ही सप्लीमेंट बन गया है।

घर का काम करने में कैसा संकोच : अमित

अमित पंघाल का कहना है कि वह किसान परिवार में पैदा हुआ। बचपन से खेती-बाड़ी का काम परिवार के साथ किया। लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं जा रहे हैं। इसलिए घर के हर छोटे-बड़े काम में हाथ बंटा रहा हूं। घर के काम में संकोच तो होना ही नहीं चाहिए। यह भी जीवन का एक हिस्सा है। परिवार के साथ काम करना, हमेशा से अच्छा लगता है। गेहूं तो कंबाइन से निकला लिए थे, लेकिन ट्राली से घर में तो अनाज उतारना ही था। इसलिए वह खुद भी जुट गए।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने किया रि-ट्वीट

बॉक्सर अमित पंघाल के ट्राली से गेहूं उतारते हुए फोटो को उपमुख्यंत्री दुष्यंत चौटाला ने रि-ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है... खेतों में पिता  का हाथ बटाता है, खेलों में देश की शान बढ़ाता है, देश की रक्षा में जान गवाता है, किसान का बेटा फर्ज निभाता है। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय हॉकी  खिलाड़ी भारत छिकारा ने भी अमित पंघाल के ट््वीट पर रि-ट्वीट किया है।

यह भी पढ़ें: चौटाला परिवार में हरियाणा में शराब ठेकों पर छिड़ा घमासान, दुष्‍यंत व अजय की अभय से भिड़ंत

यह भी पढ़ें: पंजाब में कोराना से 18वीं मौत, नौ और पॉजिटिव मरीज मिले, कुल केस 322 हुए

यह भी पढ़ें: मरीज और बीमारी की हिस्ट्री सब फर्जी, एंबुलेंस से दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे श्रमिक



यह भी पढ़ें: मसालों के दम पर कोरोना को मात, आपकी रसाेई में है COVID-19 से निपटने का फार्मूला


यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में कोराना मीटर डाउन, हरियाणा में सप्ताह दर सप्ताह बदले हालात


यह भी पढ़ें: रेलवे का बड़ा कदम: अब ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग पर रोक, सिर्फ टिकट रद करा सकेंगे


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मदद से किया इनकार तो हरियाणा की बेटी सगनदीप ने उठाया बीड़ा

यह भी पढें: कोरोना याेद्धा डॉक्‍टर दं‍पती को सलाम, लेकिन समाज पर सवाल, बच्‍चे को बंद कर जाना पड़ता है अस्‍पताल


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी