बाला निहाल गिरी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान लाड़वा के खिलाड़ी छाए

जागरण संवाददाता हिसार गांव लाड़वा में पहला बाबा निहाल गिरी राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनश्ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 07:50 AM (IST)
बाला निहाल गिरी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान लाड़वा के खिलाड़ी छाए
बाला निहाल गिरी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान लाड़वा के खिलाड़ी छाए

जागरण संवाददाता, हिसार : गांव लाड़वा में पहला बाबा निहाल गिरी राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का 5 फरवरी से शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन लीग मुकाबले खेले गए। जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 5 से 7 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन लाड़वा हैंडबॉल फाउंडेशन के माध्यम से किया गया। लाडवा के सरपंच जोगिदर पूनिया के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, विशिष्ट अतिथि के रूप में जीजेयू से खेल निदेशक एसबी लूथरा रहे। जबकि अध्यक्षता जिला हैंडबॉल संघ के प्रधान सतपाल ढांडा ने की। मंच संचालक डीपीई कुलदीप नैन ने किया। कोच महावीर पूनिया ने बताया कि प्रतियोगिता में पहले दिन लड़कों के मुकाबले हुए। दूसरे दिन लड़कियों के मुकाबले भी खेले जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व साई हैंडबॉल कोच आरएस चहल, लाडवा गौशाला प्रधान आनंद राज, सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप पुनिया, पूर्व एसडीओ सत्यवीर पुनिया, शमशेर सिंह नंबरदार, डीपीई संजीव आर्य, रमेश सिहाग, सुखविदर कौर, प्रवीणा सिहाग, जोगिदर पंघाल, सुरजीत पुनिया कृष्ण पूनिया, मनोज, दीपक पवार, नवीन पुनिया, प्रदीप लंबा, कुलदीप मक्कड़ मौजूद थ। ----------

ये रहे पहले दिन हुए मुकाबलों के विजेता

मैच, ये रहे विजेता

डीघल-सेनीपत, डीघल

दनौदा-लालगढ़, लालगढ

लाडवा-कालूवाला, लाड़वा

धान्सु-फ्यूचर स्पोर्टस एकेडमी, फ्यूचर स्पोर्टस एकेडमी

धनाना-खैंरका, धनाना

नरवाना-तलवाड़ा, तलवाड़ा

कालूवाला-नरवाना, कालूवाला

धान्सु-महराणा, महराणा

धनाना व लालगढ़, ड्रा

chat bot
आपका साथी