बजरंग गर्ग बोले- हरियाणा सरकार में हो रहे करोड़ों-अरबों रुपए के घोटालों पर घोटाले

बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी में रजिस्ट्री व शराब घोटालों को अंजाम देकर करोड़ों अरबों रुपए का चुना लगाया गया है। रजिस्ट्री व शराब घोटाले को दबाने का प्रयास चल रहा है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 02:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 02:10 PM (IST)
बजरंग गर्ग बोले- हरियाणा सरकार में हो रहे करोड़ों-अरबों रुपए के घोटालों पर घोटाले
बजरंग गर्ग बोले- हरियाणा सरकार में हो रहे करोड़ों-अरबों रुपए के घोटालों पर घोटाले

हिसार, जेएनएन। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा लघु सचिवालय पर हरियाणा सरकार में हुए शराब, रजिस्ट्री व जीरी घोटाले के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही घोटालों की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराने के लिए उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। 

गर्ग ने कहां की हरियाणा सरकार में शराब, रजिस्ट्री, जीरी, खनन, सरसों आदि करोड़ों-अरबों रुपए के घोटाले पर घोटाले हुए हैं। यहां तक की कोरोना महामारी में लोक डाउन के दौरान करोड़ों रुपए की शराब तस्करी के परते लगातार खुल रहे है। इस घोटाले के तार सीधे-सीधे उच्च पदों पर बैठे सरकार के चहेते व आला अधिकारियों से जुड़े हुए हैं। शराब घोटाला उजागर होने के बाद इसे दबाने की साजिश थी।

गर्ग ने कहा कि इसी प्रकार अवैध तरीके से कोरोना महामारी में रजिस्ट्रिओं का खेल खेल कर सरकार के खजाने में करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया। जब की रजिस्ट्री करते समय नियमों का ध्यान ना रखते हुए ना ही डी.टी.पी. से अनापत्ति प्रणाम पत्र (एनओसी) ली गई जबकि हरियाणा के 30 से ज्यादा शहरों में कंट्रोल एरिया में हुए। रजिस्ट्रिओं में गड़बड़ पाई गई है। इन रजिस्ट्रिओं में करोड़ों रुपए का घोटाले को अंजाम दिया गया।

प्रदेश में कोई भी तहसील में बिना रिश्वत लिए रजिस्ट्री कराना तो दूर की बात कोई भी काम बिना रिश्वत नहीं होता। शराब घोटाले की तरह रजिस्ट्री घोटाले को भी सरकार द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि इसी प्रकार 6 सालों के दौरान इस सरकार में कई घोटाले हुए हैं. इन घोटालों में रोडवेज किलोमीटर योजना घोटाला, एसएससी भर्ती घोटाला, एससी छात्रवृत्ति योजना घोटाला, धान खरीद घोटाला, बिजली मीटर घोटाला आदि शामिल है। इसके अलावा सरकार में अनेकों और घोटाले है कांग्रेस पार्टी की मांग है कि इन घोटालों की हाईकोर्ट के सीटिंग जज से राज्यपाल को जांच करवानी चाहिए।

ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके और दोषियों को सजा मिलते हुए उन से करोड़ों रुपए घोटाले की रिकवरी हो सके। इस अवसर पर अजय चौधरी एडमीन इंचार्ज महासचिव हरियाणा कांग्रेस, चौधरी जगन्नाथ पूर्व सदस्य हरियाणा लोक सेवा कमीशन, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, लाल बहादुर खोवाल चेयरमैन हरियाणा लीगल डिपार्टमेंट, डॉ राजेंद्र सूरा पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, हरपाल सिंह बूरा पूर्व सदस्य जुडिशल ट्रिब्यूनल, धर्मवीर गोयत पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, राजेन्द्र सुरा पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, अशवनी शर्मा प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भूपेन्द्र गंगवा पूर्व प्रत्याशी बरवाला विधानसभा, रणधीर पनिहार पूर्व प्रत्याशी नलवा विधानसभा, बाला देवी खेदड़ पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र उकलाना, रामनिवास राड़ा पूर्व प्रत्याशी हिसार विधानसभा, कृष्ण सतरोड़ राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी