दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्रियां देकर किया सम्मानित

नारनौंद राजकीय महाविद्यालय नारनौंद में दीक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 07:30 AM (IST)
दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्रियां देकर किया सम्मानित
दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्रियां देकर किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, नारनौंद : राजकीय महाविद्यालय नारनौंद में दीक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हांसी कॉलेज की प्रिसिपल सवीता मान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि छात्रों में आत्मविश्वास होना चाहिए। तभी वो अपनी मंजिल को पा सकते हैं। अपने लक्ष्य को निर्धारित करके आगे बढ़ें और छात्रों को देश के अच्छे नागरिक के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनानी चाहिए। जब हमारा चरित्र अच्छा होगा तो समाज में हमारी इज्जत ओर बढ़ेगी। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य देवेन्द्र लाठर, सवीता मान, संजय कुमार ने छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया। वहीं कॉलेज में आयोजित खेल कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र गोविद, मोनू, बनीता को भी पुरस्कृत किया गया। भूगोल प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली छात्रा भारती, सोनिया, प्रीति इत्यादि को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार, डाक्टर पंकज गोयत, सुचेता, नेहा, सुशीला, पिकी, डॉक्टर संदीप गिल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी