गांव की बेटी बनी विदेश मामलों के मंत्रालय में सहायक अनुभाग

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : गांव की बेटी रितु विदेश मामलों के मंत्रालय में सहायक अनुभाग अि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 09:08 PM (IST)
गांव की बेटी बनी विदेश मामलों के मंत्रालय में सहायक अनुभाग
गांव की बेटी बनी विदेश मामलों के मंत्रालय में सहायक अनुभाग

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : गांव की बेटी रितु विदेश मामलों के मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर चयनित हुई है। गांव के पूर्व सरपंच आशा रानी और ठाकर दत्त की होनहार बेटी रितु की इस उपलब्धि पर गांव खारा बरवाला में खुशी का माहौल है। गांव की सरपंच शालु रानी ने वर्तमान में खेल, शिक्षा, विज्ञान और राजनीति सहित कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां बेटियों ने परचम नहीं फहराया हो। हिसार के निजी स्कूल से 12वीं पास करने के बाद फरीदाबाद से बी.टेक की। इसके बाद इस परीक्षा के लिए तैयारी के लिए जुट गई। पढ़ाई में बचपन से ही होशियार रितु अभी आदमपुर के एसबीआई में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। रितु ने बताया कि एसएससी सीजीएल की गत वर्ष हुई परीक्षा के लिए देशभर से करीब 30 लाख आवेदन भरे गए थे।

फोटो कैप्शन 10 एचआईएस 501 के साथ लगाएं

गांव खारा बरवाला में बेटी रितू का मिठाई खिलाती पूर्व सरपंच आशा रानी व भाई देवेंद्र।

chat bot
आपका साथी