योगा वॉलंटियर के पद 18, भाग्य अजमाएंगे 71 युवक-युवतियां

संवाद सहयोगी, हिसार : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से निकाले गए 18 योगा वॉलंटियर पदों के लिए अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 05:48 PM (IST)
योगा वॉलंटियर के पद 18, भाग्य अजमाएंगे 71 युवक-युवतियां
योगा वॉलंटियर के पद 18, भाग्य अजमाएंगे 71 युवक-युवतियां

संवाद सहयोगी, हिसार : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से निकाले गए 18 योगा वॉलंटियर पदों के लिए अब 71 युवक-युवतियां अपना भाग्य अजमाएंगे। हालांकि योगा वॉलंटियर को अनुबंध आधार पर रखा जाएगा। वहीं इस पद के लिए खेल विभाग के पास 76 फॉर्म जमा हुए थे। इसमें से दस्तावेजों में कमी के चलते 5 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया। अब 13 और 14 जून को योगा वॉलंटियर के इंटरव्यू लिए जाएंगे। इंटरव्यू एडीसी कार्यालय में एडीसी एएसमान दोपहर 2 बजे शुरू करेंगे। दरअसल इन योगा वॉलंटियर की डयूटियां जिले में खोली गई व्यायामशालाओं में लगाई जाएगी। इससे पहले कई व्यायामशालाओं में योगा वॉलंटियर के पदों पर भर्ती की जा चुकी है। लेकिन 18 पद पर अब भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको लेकर खेल विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। अब 13 और 14 जून को भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। बॉक्स

योगा वॉलंटियर के लिए ये है जरूरी :

- योगा वॉलंटियर को प्रतिमाह 81 सौ रुपये दिए जाएंगे

- अनुबंध आधार पर रखा जाएगा

- एक साल का योगा का डिप्लोमा और क्यूसीआइ का टेस्ट पास होना अनिवार्य बॉक्स

इंटरव्यू के समय ये रहेंगे साथ :

- एडीसी एएसमान

- जिला खेल अधिकारी सत¨वद्र गिल

- योगा कोच हरमेश

- आयुष विभाग से एक कर्मचारी होगा शामिल

बॉक्स

13 और 14 जून को योगा वॉलंटियर के इंटरव्यू एडीसी एएसमान लेंगे। यह फैसला शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया था।

- सत¨वद्र गिल, जिला खेल अधिकारी

chat bot
आपका साथी