पहली मेरिट लिस्ट में ही गवर्नमेंट कॉलेज की 76 फीसद सीटें भरीं, अन्य में इतनी, दूसरी लिस्ट इस दिन जारी

पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार दाखिले के अंतिम दिन तक गवर्नमेंट पीजी कालेज की 76 फीसद सीटें भर गई हैं। कालेज में विभिन्न कोर्सों की 1710 सीटों पर 1292 विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 01:02 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 01:02 PM (IST)
पहली मेरिट लिस्ट में ही गवर्नमेंट कॉलेज की 76 फीसद सीटें भरीं, अन्य में इतनी, दूसरी लिस्ट इस दिन जारी
पहली मेरिट लिस्ट में ही गवर्नमेंट कॉलेज की 76 फीसद सीटें भरीं, अन्य में इतनी, दूसरी लिस्ट इस दिन जारी

जेएनएन, हिसार : पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार दाखिले के अंतिम दिन तक गवर्नमेंट पीजी कालेज की 76 फीसद सीटें भर गई हैं। कालेज में विभिन्न कोर्सों की 1710 सीटों पर 1292 विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं। अब यहां केवल 24 फीसद सीटें खाली हैं, जिन्हें दूसरी काउंसिलिंग में भरा जाएगा। वहीं दूसरी ओर डीएन कालेज में 47 फीसद सीटों पर दाखिले हुए हैं। इसके अलावा एफसी कालेज में 41, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कालेज में 39, जाट कालेज में 39 और इंपीरियल कालेज में 24 फीसद सीटों पर विद्यार्थियों ने दाखिले ले लिए हैं। शहर के सभी छह कालेजों की बात करें तो 8080 सीटों पर 3861 दाखिले यानी 48 फीसद सीटें भरी हैं।

दूसरी ओर उच्चतर शिक्षा विभाग ने उन विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है, जो चालान निकलवाने के बाद फीस नहीं भर पाए हैं। विद्यार्थी 5 जुलाई यानी वीरवार को शाम चार बजे तक बैंक में जाकर अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। हालांकि वीरवार को नए चालान नहीं निकलेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा दू्सरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 7 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों को तीन दिन तक डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद 12 जुलाई को दूसरी फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की होगी, जिसमें उन्हीं विद्यार्थियों का नाम आएगा, जो डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाएंगे। नलवा कालेज में आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी -

जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से कालेजों में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए विभाग ने गवर्नमेंट कालेज नलवा की रिक्वेस्ट पर आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया है। हालांकि अन्य कालेजों का पोर्टल नहीं खोला गया है। कालेज प्राचार्य डा. इंद्राज ¨सह के अनुसार विद्यार्थी नलवा के गवर्नमेंट कालेज में बीए और बीकॉम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बालसमंद कालेज पर असमंजस -

बालसमंद में गवर्नमेंट कालेज खोलने को लेकर अटकलें जारी हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर कालेज खुलने और उसमें इसी सत्र से दाखिले को लेकर अफवाह चलती रही। लेकिन वहां पर फिजिबिलिटी जांचने के लिए बनाई गई टीम के सदस्य एवं गवर्नमेंट पीजी कालेज हिसार के प्राचार्य डा. पीएस रोहिल्ला और गवर्नमेंट कालेज आदमपुर के प्राचार्य डा. ललित आर्य की ओर से इस संदर्भ में कोई भी जानकारी या सूचना होने से इंकार किया है।

डीएन कालेज हिसार -

कोर्स सीटें आवेदन

बीए एडिड 800 337

बीए ऑनर्स इंग्लिश 30 03

बीकॉम एडिड 100 21

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 240 127

बीएससी नॉन मेडिकल 240 70

बीएससी कंप्यूटर साइंस 60 14

बीएससी मेडिकल 160 57

बीबीए 60 20

बीसीए 60 32

बीएमसी 60 18

बीएससी बायोटेक 60 18

बीएससी इलेक्ट्रोनिक 100 25

कुल 1970 924

एफसी कालेज हिसार -

कोर्स- सीट आवेदन

बीए - 600 288

बीकॉम - 300 105

बीएससी नॉन मेडिकल - 80 20

बीएससी बायोटेक - 50 20

बीएससी कम्पयूटर साइंस - 50 18

बीएससी मेडिकल -20 -

कुल 1100 451

गवर्नमेंट पीजी कालेज हिसार -

कोर्स सीटें आवेदन

बीए - 720 601

बीए इकोनोमिक्स 50 32

बीए इंग्लिश 50 30

बीए ज्योग्राफी 40 31

बीकॉम ऑनर्स 40 21

बीकॉम 240 184

बीएससी नॉन मेडिकल 240 168

बीएससी बायोटेक 40 17

बीएससी कम्पयूटर साइंस 80 58

बीएससी मेडिकल 160 125

बीएससी कम्पयूटर एप्लीकेशन 50 25

कुल 1710 1292

जाट कालेज हिसार -

कोर्स कुल सीटें सीटें भरी

बीए - 960 457

बीकॉम सैलफ 160 44

बीकॉम एडिड 180 63

बीएससी नॉन मेडिकल 160 64

बीएससी बायोटेक 80 27

बीएससी कंप्यूटर साइंस 190 48

बीएससी मेडिकल 80 14

बीसीए 100 30

बीएससी इलेक्ट्रोनिक्स 40 01

कुल 1900 748

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कालेज

कोर्स सीटें आवेदन

बीए 320 136

बीए ज्योग्राफी 40 -

बीकॉम 240 120

बीएससी नॉन मेडिकल 80 14

बीएससी कंप्यूटर साइंस 80 21

कुल 740 291 इंपीरियल महाविद्यालय हिसार -

कोर्स सीटें आवेदन

बीए 280 79

बीकॉम 180 47

बीएससी नॉन मेडिकल-160 29

बीबीए 40 -

कुल 660 155

chat bot
आपका साथी