मंडियों में 9.36 लाख क्विंटल गेहूं पहुंचा, 7.62 लाख क्विंटल की ही खरीद

जागरण संवाददाता हिसार अनाजमंडियों में अब तक 936494 क्विंटल गेहूं पहुंचा है। इसमें से 762

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 06:03 AM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 06:03 AM (IST)
मंडियों में 9.36 लाख क्विंटल गेहूं पहुंचा, 7.62 लाख क्विंटल की ही खरीद
मंडियों में 9.36 लाख क्विंटल गेहूं पहुंचा, 7.62 लाख क्विंटल की ही खरीद

जागरण संवाददाता, हिसार : अनाजमंडियों में अब तक 936494 क्विंटल गेहूं पहुंचा है। इसमें से 762076 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। इसके अलावा 296959 क्विंटल सरसों मंडियों में पहुंची है और 261430 क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है। रविवार को सिर्फ बरवाला में 600 क्विंटल सरसों की खरीद हुई। बाकि किसी मंडी में सरसों की खरीद नहीं हुई। वहीं रविवार को जिले की मंडियों में 119459 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। वहीं मंडियों में किसानों को शारीरिक दूरी का ध्यान रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए जा रह हैं। मंडियों के गेट पर ही किसानों के हाथ सैनिटाइज करवा रहे हैं और सभी को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। वहीं उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने किसानों के लिए पेयजल, शौचालय व विश्राम आदि की सुविधाओं के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

----------------------

26 अप्रैल की खरीद

गेहूं की कुल खरीद - 119459 क्विंटल

सरसों की कुल खरीद- 600 क्विंटल

-----------

अब तक की कुल खरीद

गेहूं की कुल खरीद - 762076 क्विंटल

सरसों की कुल खरीद- 261430 क्विंटल

------------

गेहूं की मंडियों में खरीद

हिसार : 7989

हांसी : 15281

आदमपुर : 346

बरवाला : 49380

उकलाना : 27655

नारनौंद : 18808

बास : 000

-------------

सरसों की मंडियों में खरीद

हिसार : 00

हांसी : 00

आदमपुर : 00

बरवाला : 600

उकलाना : 00

नारनौंद : 00

बांस : 00

chat bot
आपका साथी