हमलावर आरोपियों की गिरफ्तारी की माग को लेकर यूनियन के सदस्यों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हांसी : आल हरियाणा पावर वर्कर कारपोरेशन यूनियन के आह्वान पर जेई महेश कुमार पर हमला करन

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 01:01 AM (IST)
हमलावर आरोपियों की गिरफ्तारी की माग को लेकर यूनियन के सदस्यों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हांसी : आल हरियाणा पावर वर्कर कारपोरेशन यूनियन के आह्वान पर जेई महेश कुमार पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की माग व इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर ठेका प्रथा समाप्त करो दिवस का कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के समक्ष यूनिट प्रधान धर्मवीर फोगाट की अध्यक्षता में गेट मीटिंग आयोजित कर आयोजन किया गया। मंच संचालन सचिव राज सिंह यादव ने किया।

राज्य प्रैस सचिव सुरेद्र यादव व राज्य सचिव सूबे सिंह कादयान ने कहा कि पुलिस प्रशासन जेई महेश कुमार पर हमला करने वाले आरोपियों को जान-बूझकर गिरफ्तार नहीं कर रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र ही हमलावर युवकों को गिरफ्तार नहीं किया तो मजबूरन उन्हे कोई बड़ा आदोलन करना पड़ेगा। इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने कार्यकारी अभियंता के माध्यम से चेयरमैन बिजली शक्ति भवन पंचकुला व बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मदनलाल, विजय नागर, जगरूप सैनी, राजेश पेटवाड़, सतीश शर्मा, सुरेद्र हुड्डा, गषिकेश ढाड़ा, भूप सिंह बूरा, श्याम लाल यादव, रामअवतार शर्मा, संदीप पानू, रामकुमार पानू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी