सामान्य वर्ग की सीटों पर ऑल इडिया कैटेगरी के तहत एडमिशन देने पर बिफरे छात्र

जागरण संवाददाता, हिसार : इडियन नेशनल स्टूडेट्स ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने शुक्रवार को डीएन कॉलेज के समक्

By Edited By: Publish:Fri, 22 Jul 2016 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jul 2016 07:07 PM (IST)
सामान्य वर्ग की सीटों पर ऑल इडिया कैटेगरी के तहत एडमिशन देने पर बिफरे छात्र

जागरण संवाददाता, हिसार : इडियन नेशनल स्टूडेट्स ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने शुक्रवार को डीएन कॉलेज के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सामान्य वर्ग की सीटों पर ऑल इंडिया कैटेगरी के तहत प्रवेश दिए गए हैं। इस मुद्दे को लेकर इनसो ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर सामान्य कैटेगरी के आवेदकों के हकों के साथ किसी भी तरीके का कुठाराघात किया गया तो छात्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व इनसो के प्रदेश महासचिव आशीष कुंडू ने किया।

प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे इनसो डीएन कॉलेज प्रधान सुनाम नैन बताया कि डीन कॉलेज में ऑल इडिया कैटेगरी के अंतर्गत चार सीटे वेटिग में थीं। जिसपर करीब दस आवेदकों ने आवेदन कर रखा था। वहीं सामान्य कैटेगरी में भी पाच सीटों के लिए करीब 20 आवेदक लाइन में थे। लेकिन डीएन कॉलेज प्रबंधन ने सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों की बजाए ऑल इडिया कैटेगरी के अंतर्गत एडमिशन दे दिए गए। इससे सामान्य कैटेगरी के आवेदक एडमिशन से वंचित रह गए। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से इस संबंध में लिखित आदेश दिखाने की बात कही। कहना यह कि कॉलेज प्रबंधन ने इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसको लेकर सामान्य वर्ग के आवेदक बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्पष्ट नीति बनाते हुए सामान्य वर्ग के छात्रों को एडमिशन दिए जाएं। इस मौके पर यश भैरो, दीपक मतलोड़ा, शुभम राणा, देवेंद्र गौतम, पवन जागड़ा, सुमित, अरुण गोयत, अखिल खरबला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी