किसान एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में जुड़ेंगे नए डिब्बे

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार से पंजाब, राजस्थान व दिल्ली आवागमन करने वाली कई रेलगाड़ियों में नए डिब

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 05:53 PM (IST)
किसान एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में जुड़ेंगे नए डिब्बे

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार से पंजाब, राजस्थान व दिल्ली आवागमन करने वाली कई रेलगाड़ियों में नए डिब्बे जुड़ेंगे। इस बारे में सासद दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को बीकानेर में डीआरएम के साथ बैठक की। इस दौरान आदमपुर व हांसी स्टेशन पर अमृतसर जाने वाली रेलगाड़ी का होगा ठहराव व सुविधा अनुसार गाड़ियों की समय सारिणी में बदलाव के लिए कहा गया। सांसद चौटाला ने बताया कि इसके अलावा हिसार से जम्मू के लिए नई रेलगाड़ी शुरू किए जाने के भी संकेत मिले हैं।

सासद दुष्यंत चौटाला ने बीती रात पैसेंजर ट्रेन से बीकानेर रवाना हुए थे। शनिवार को सुबह करीब ढाई घटे डीआरएम आरके सक्सेना के साथ बैठक चली। जिसमें अनेक मागों को उनके समक्ष रखा गया। सासद दुष्यंत ने किसान एक्सप्रेस में डिब्बों की संख्या बढ़ाने की माग की थी। डीआरएम ने इसे मानते हुए कहा कि इसी माह इस रेलगाड़ी में डिब्बों की संख्या 8 से बढ़ा कर 16 कर दी जाएगी। यह रेलगाड़ी हिसार स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक या छह पर पहुंचेगी। इससे पहले यह रेलगाड़ी हिसार के प्लेटफार्म नंबर 3 पर आती थी। लुधियाना सादलपुर गाड़ी में डिब्बे बढ़ा कर 8 से 11 कर दिए जाएंगे। हिसार होकर अमृतसर जाने वाली ट्रेन के डिब्बों की संख्या भी बढ़ा कर 11 कर दिए जाएगी। अमृतसर जाने वाली ट्रेन के नए समय को लागू कर इसके समय में परिवर्तन करने की बात भी रखी। डीआरएम ने हिसार लुधियाना जाने वाली ट्रेन के डिब्बों की संख्या बढ़ाने, रेलगाड़ी के समय में बदलाव करने, आदमपुर-भादरा गोगामेड़ी के बीच नया रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे करवाने, हिसार-हरिद्वार व हिसार चंडीगढ़ के बीच रेल चलाने की मागों के लिए दिल्ली मुख्यालय को अनुशसा करके भेज दिया है।

सासद ने हिसार में वाशिग यार्ड व सूर्य नगर फाटक पर अंडरब्रिज बनाने के काम तेजी लाने को लेकर भी डीेआरएम से चर्चा की। वहीं उन्होंने पटेल नगर के पास आरयूबी बनाने, कैमरी रोड, सेक्टर 16 व 17 व आदमपुर में दो आरओबी बनाने की भी माग रखी। दुष्यंत ने हिसार के रेलवे जंकशन पर स्वच्छ पेजजल की व्यवस्था करने, शौचालय बनवाने, मानवरहित फाटकों पर गार्ड तैनात करने या वैकल्पिक व्यवस्था करने की माग भी रखी।

बीकानेर जाते समय सासद दुष्यंत चौटाला का सिवानी, झुंपा सहित अनेक स्टेशनों पर लोगों ने स्वागत किया। इससे पहले सासद दुष्यंत चौटाला ने हिसार रेलवे स्टेशन का रात को 12 बजे निरीक्षण किया। रेलयात्रियों की समस्याएं पूछी। हिसार जक्श् न पर सासद के साथ जिला प्रधान राजेंद्र लितानी, युवा प्रधान अमित बूरा, विधायक रणबीर गंगवा, विधायक वेद नारंग, विधायक अनूप धानक भी थे।

chat bot
आपका साथी