किसान तकनीकी खेती को अपनाए : एसडीएम

संवाद सूत्र, सिवानीमंडी : एसडीएम शालिनी चेतल ने बताया कि कृषि योग्य भूमि लगातार कम तथा जोत का आकार छ

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 08:32 PM (IST)
किसान तकनीकी खेती को अपनाए : एसडीएम

संवाद सूत्र, सिवानीमंडी : एसडीएम शालिनी चेतल ने बताया कि कृषि योग्य भूमि लगातार कम तथा जोत का आकार छोटा होने के कारण कम जमीन में ज्यादा उत्पादन और ज्यादा आमदनी लेना समय की जरूरत बन गया है। किसान खेती की नई तकनीकों को अपनाकर उत्पादन, उत्पादकता और आमदनी बढ़ा सकता है। प्रदेश सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने तथा कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए कई ठोस पहल की है।

chat bot
आपका साथी