शिक्षामंत्री ने जेबीटी शिक्षकों को दिया आश्वासन

जासं, हिसार : वर्ष 2000 में चयनित जेबीटी शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामब

By Edited By: Publish:Tue, 24 Feb 2015 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 24 Feb 2015 07:19 PM (IST)
शिक्षामंत्री ने जेबीटी शिक्षकों को दिया आश्वासन

जासं, हिसार : वर्ष 2000 में चयनित जेबीटी शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मिला। इस दौरान शिक्षकों ने शिक्षामंत्री से माननीय हाईकोर्ट द्वारा सरकार से मांगी गई पॉलिसी को लेकर विस्तृत चर्चा की और अपनी माग को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षामंत्री को सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने वर्ष 2000 में नियुक्त शिक्षकों को लेकर कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत स्थायीकरण की उपयुक्त पॉलिसी निर्धारित करने, उन्हे पदोन्नति, एचबीए, एसीपी, व्हीकल लोन व अन्य सर्विस लाभ देने की माग रखी। इस पर शिक्षामंत्री ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि सरकार बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पिछले 15 वर्षो से सेवारत इन शिक्षकों के हक में पॉलिसी जारी करेगी। इस मौके पर जेबीटी शिक्षक बलजीत पूनिया, वेदपाल, पुनीत शर्मा, संदीप मलिक, कुलदीप, जसवंत, धर्मवीर, समुंद्र, संजय, रोशनलाल, अनिल बूरा, राजेंद्र, राजपाल, यशपाल शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी