पशु विहार की रखी आधारशिला

- प्रशासन क इस कार्य में सहयोग करे लोग : एसडीएम संवाद सूत्र, सिवानीमंडी : एसडीएम शालिनी चेतल ने शु

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 07:30 PM (IST)
पशु विहार की रखी आधारशिला

- प्रशासन क इस कार्य में सहयोग करे लोग : एसडीएम

संवाद सूत्र, सिवानीमंडी : एसडीएम शालिनी चेतल ने शुक्रवार को गाव खेड़ा में आवारा पशुओं के लिए हवन यज्ञ के साथ पशु विहार की आधारशिला रखी। एसडीएम की सामाजिक सरोकार में की गई पहल को ग्रामीणों व समाज सेवी संस्थाओं ने खूब सराहा। एसडीएम शालिनी चेतल ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे बेसहारा व आवारा पशु एक गंभीर समस्या है जिस कारण हादसे होने की आशका बनी रहती है। इस समस्या को खत्म करने के लिए सभी नागरिक और समाजसेवी संस्थाएं सहयोग करे। उन्होंने कहा कि गाव खेड़ा की पंचायत ने इस पशु विहार के लिए 2 एकड़ भूमि दान दी है और हर नागरिक कम से कम दस रुपये और एक ईट जरूर दान करे। उन्होंने कहा कि इस पशु विहार के लिए एक खाता भी खोला गया है जो नागरिक बैंक के माध्यम से दान करना चाहते है वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। सिवानी के पंजाब नेशनल बैंक में 4839000100062302 नंबर से खाता खोला गया है। उन्होंने आह्वान किया कि इस नेक कार्य में हर नागरिक तथा समाजसेवी व धार्मिक संस्थाएं सहयोग करे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, बीडीपीओ शशी रानी, पालिका प्रधान नरेश केड़िया, सरपंच भगवानी देवी, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, राजेश नंबरदार, बलबीर पंच, दिनेश मितड़, रामकिशन प्रधान, दीपचंद, सुनील परिहार वकील, राम किशन सिवाच, रमेश मोहिला, देवेंद्र व संतोष पटवारी, स्टेनो शिव प्रकाश आदि मौजूद थे।

फोटो कैप्शन 28एचआइएस81

सिवानीमंडी-पशु विहार की नींव रखती एसडीएम व अन्य लोग।

chat bot
आपका साथी