सालासर धाम के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आज से

By Edited By: Publish:Tue, 23 Apr 2013 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2013 07:14 PM (IST)
सालासर धाम के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आज से

वरिष्ठ संवाददाता, हिसार : सालासर धाम में तीन दिन तक आयोजित होने वाले हनुमान जयंती समारोह के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई है। यह एक्सप्रेस रेलगाड़ी सेवा 24 से 26 अप्रैल तक उपलब्ध होगी। स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम मीणा ने बताया कि इस बार सालासर धाम के लिए हिसार-सुजानगढ़ एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सेवा दी जा रही है। हिसार व आसपास से सालासर धाम जाने वाले हजारों श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। विशेष मेला रेलगाड़ी बुधवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर हिसार स्टेशन से रवाना होगी तथा सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सुजानगढ़ पहुंचेगी। वहां से शाम चार बजे हिसार के लिए रवाना होगी तथा रात सवा नौ बजे स्टेशन पर पहुंचेगी। यह एक्सप्रेस रेलगाड़ी हिसार से सिवानी, सादलपुर, चूरू व रतनगढ़ होते हुए सुजानगढ़ पहुंचेगी। गौरतलब है कि सालासर धाम में हर साल हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में 24 से 26 अप्रैल तक विशाल मेला आयोजित होता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी