युवक के खाते से निकले 1 लाख 99 हजार रुपये

संवाद सहयोगी नारनौंद आए दिन लोगों के बैंक खातों से शातिर युवक हजारों रुपये उड़ाकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 06:24 AM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 06:24 AM (IST)
युवक के खाते से निकले 1 लाख 99 हजार रुपये
युवक के खाते से निकले 1 लाख 99 हजार रुपये

संवाद सहयोगी, नारनौंद : आए दिन लोगों के बैंक खातों से शातिर युवक हजारों रुपये उड़ाकर चुना लगा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव माढ़ा के एक युवक के बैंक खाते से 1 लाख 99 हजार रुपये कट गए। युवक ने इसकी शिकायत बैंक व पुलिस को दी है। गांव माढा निवासी गजेंद्र चहल ने बताया कि उसका खाता नारनौंद के एक बैंक में है। 19 मार्च को उसके मोबाइल पर एक ई-मेल आई जिसमें बताया गया था कि उसके खाते से 1 लाख 99 हजार 700 रुपये कट गए। जबकि उसके मोबाइल पर कोई भी ओटीपी नंबर नहीं आया और ना ही पैसे कटने का मैसेज आया। उसने तुरंत बैंक के कस्टमर केयर पर संपर्क करके खाते को बंद करवा दिया और बैंक में शिकायत की तो पता चला कि खाते से ऐमेजॉन से सुबह 5:30 बजे शॉपिग की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि आए दिन लोगों के साथ ऐसी घटनाएं घट रही है। उसके बावजूद भी कुछ लोग शातिर ठगों की बातों में आकर उनको बैंक संबंधित जानकारी दे देते हैं और उसके बाद वह उनके खाते से राशि निकाल लेते हैं। मोबाइल फोन पर किसी भी प्रकार की बैंक संबंधी जानकारी ना दें।

chat bot
आपका साथी