गुलाब का फूल देकर किया ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक

संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को भी शहर के कई इलाकों में अभियान चलाया। अभियान के दौरान चालान काटने की बजाय गुलाब का फूल देकर उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 05:40 PM (IST)
गुलाब का फूल देकर किया ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक
गुलाब का फूल देकर किया ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को भी शहर के कई इलाकों में अभियान चलाया। अभियान के दौरान चालान काटने की बजाय गुलाब का फूल देकर उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव ने मेफील्ड गार्डन सहित कई इलाकों में अभियान चलाते हुए लोगों से अपील की कि वे किसी भी हाल में बच्चों के हाथ में न बाइक दें और न ही कार। वे स्वयं रेड लाइट जंप न करें। सीट बेल्ट लगाकर ही कार चलाएं। बिना हेलमेट लगाए बाइक न चलाएं। अभियान के दौरान जो लोग बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाते पकड़े गए, उन्होंने संकल्प लिया कि वे आगे से कभी भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे। यही नहीं उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि वे अपने बच्चों को न ही कार देंगे और न ही बाइक। सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि अब जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है। पकड़े जाने पर किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। 15 सितंबर तक अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोगों को यह कहने का मौका न मिले कि जागरूक नहीं किया गया। वैसे भी कुछ नियम ऐसे हैं जिनके बारे में सभी को पता है। क्या सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने के बारे में भी जागरूक करने की आवश्यकता है, क्या हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने की आवश्यकता है इस बारे में जागरूकता पैदा करनी होगी। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का खामियाजा न केवल खुद को बल्कि कई बार दूसरों को भी भुगतना पड़ता है। बता दें कि संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 13 सितंबर से अभियान शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी