बारिश का पानी घरों में घुसा, एसडीएम ने जायजा लिया

फरुखनगर- ताजनगर रोड पर स्थित भगवानपुर की ढाणी में बारिश होने से रोड पर सटे सभी घरों में पानी भर जाता है। ग्रामीणों पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता से सोमवार को इस समस्या के बारे बताया था। मंगलवार को एसडीएम पटौदी राजेश कुमार गांव पहुंचे और हालात देखे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:23 PM (IST)
बारिश का पानी घरों में घुसा,  एसडीएम ने जायजा लिया
बारिश का पानी घरों में घुसा, एसडीएम ने जायजा लिया

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: फरुखनगर- ताजनगर रोड पर स्थित भगवानपुर की ढाणी में बारिश से रोड से सटे सभी घरों में पानी भर जाता है। ग्रामीणों ने पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता को सोमवार को इस समस्या के बारे बताया था। विधायक ने समाधान करने का आश्वासन था। मंगलवार को एसडीएम पटौदी राजेश कुमार गांव पहुंचे और हालात देखे।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नीची होने के कारण घरों में पानी भर जाता है। इसके अलावा सड़क के दोनों और वेयरहाउस होने के कारण उनकी छतों का पानी भी सड़क पर आकर भर जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि वेयरहाउस का पानी सड़क पर आने से बंद किया जाए और सड़क के दोनों तरफ नाले बनवाए जाएं ताकि सड़क पर पानी न भरने की वजह से घरों के अंदर पानी न आए।

एसडीएम ने ग्रामीणों को कहा कि बुधवार को गांव के चार मौजिज लोग कार्यालय आए वेयरहाउस संचालकों को भी बुलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ जिला पार्षद विजयपाल यादव, बीडीपीओ अंकित चौहान, जेई पंकज, सरपंच ललित, ग्राम सचिव गजराज सिंह आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी