लॉकडाउन में दूर की जाए शहर की समस्याएं: सुधीर सिगला

विधायक सुधीर सिगला ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करके शहर में बिजली पानी सड़कें सीवर की समस्याओं को दुरुस्त कर लिया जाए ताकि जब लॉकडाउन खुले तो लोगों को अपना शहर चमकता हुआ नजर आए। विधायक सुधीर सिगला ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सड़कों पर ट्रैफिक नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 06:18 AM (IST)
लॉकडाउन में दूर की जाए शहर की समस्याएं: सुधीर सिगला
लॉकडाउन में दूर की जाए शहर की समस्याएं: सुधीर सिगला

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : विधायक सुधीर सिगला ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करके शहर में बिजली, पानी, सड़कें, सीवर की समस्याओं को दुरुस्त कर लिया जाए, ताकि जब लॉकडाउन खुले तो लोगों को अपना शहर चमकता हुआ नजर आए। विधायक ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सड़कों पर ट्रैफिक नहीं है। ऐसे में शहर की टूटी सड़कों को दुरुस्त कर लिया जाए। इसके साथ ही टूटी पटरियां, ग्रील को ठीक कर लिया जाए। अब तो सड़कों पर ट्रैफिक रोकने जैसी समस्या भी नहीं आएगी। इसके साथ ही सड़कों व पटरी के किनारे पड़ी मिट्टी को भी सुपर सकर मशीनें लगाकर साफ कर दिया जाए। उन्होंने लिखा है कि साल, दो साल पहले जो शहर में बड़े पैमाने पर पौधे लगाए गए थे, वे अब सूखने के कगार पर हैं। लॉकडाउन में उनकी देखरेख नहीं हो पा रही है। इसलिए उनमें भी पानी आदि डालकर उन्हें पुनर्जिवित किया जाए।

chat bot
आपका साथी