कबड्डी में ताऊ देवीलाल स्टेडियम टीम बी बनी विजेता

कोरोना काल में करीब आठ माह बाद जिले के खिलाड़ी मुकाबले के लिए आमने-सामने नजर आए। प्रथम स्थान पाने के लिए विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 07:12 PM (IST)
कबड्डी में ताऊ देवीलाल स्टेडियम टीम बी बनी विजेता
कबड्डी में ताऊ देवीलाल स्टेडियम टीम बी बनी विजेता

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना काल में करीब आठ माह बाद जिले के खिलाड़ी मुकाबले के लिए आमने-सामने नजर आए। प्रथम स्थान पाने के लिए विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले। रविवार को हरियाणा दिवस पर जिला खेल विभाग ने खेलों का आयोजन किया, जिसमें आठ खेल स्पर्धाएं शामिल थीं।

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) डीपी वत्स ने खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को खेल सुविधा देने में बहुत काम किया है। केंद्र सरकार ने ऐसे नियम बनाए हैं ताकि खिलाड़ियों तक सही सुविधा पहुंच सके और आज खिलाड़ी हर सुविधा मिलने से खुश है। आज हरियाणा का युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

प्रतियोगिता में चार टीम स्पर्धाएं और चार एकल खेल स्पर्धाएं शामिल थीं। जिला खेल अधिकारी जेजी बनजर्ीं ने बताया एथलेटिक, कबड्डी स्पर्धा ताऊ देवीलाल स्टेडियम और हाकी व मुक्केबाजी नेहरू स्टेडियम व बैडमिटन न्यू कालोनी स्थित बैंडमिटन सेंटर, कुश्ती गांव दौलताबाद और फुटबाल के मुकाबले गांव नकरौला में खेले गए। इस मौके पर मेयर मधु आजाद, उपायुक्त अमित खत्री, अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार व अन्य खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।

कबड्डी लड़कों के वर्ग में

प्रथम, ताऊ देवीलाल स्टेडियम टीम बी

द्वितीय, ताऊ देवीलाल स्टेडियम टीम ए

तृतीय, गांव घाटा टीम कबड्डी लड़कियों के वर्ग में

प्रथम, मऊ लोकरी

द्वितीय, गांव मोहम्मदपुर टीम बी

तृतीय, गांव मोहम्मदपुर टीम ए

एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ :

लड़कों के वर्ग में

प्रथम, अक्षय परमार

द्वितीय, अभिषेक

तृतीय, निर्भय राठी लड़कियों के वर्ग में

प्रथम, कुमकुम

द्वितीय, रिया शर्मा

तृतीय, ओशो

---

200 मीटर दौड़

लड़कों के वर्ग में

प्रथम, प्रियांक

द्वितीय, धीरज

तृतीय, शिवम लड़कियों के वर्ग में

प्रथम, कुमकुम

द्वितीय, सुमन

तृतीय,पायल

---

400 मीटर दौड़

लड़कों के वर्ग में

प्रथम, मुकेश

द्वितीय, विष्णु

तृतीय, युवराज लड़कियों के वर्ग में ::

प्रथम, पायल

द्वितीय, उदिती

तृतीय, रितिका

800 मीटर दौड़

लड़कों के वर्ग में

प्रथम, अमिष

द्वितीय, महेश

तृतीय, सिद्धार्थ लड़कियों के वर्ग में

प्रथम, निधि

द्वितीय, सुमन

तृतीय, भारती

-----

1500 मीटर दौड़

लड़कों के वर्ग में

प्रथम, अमिष

द्वितीय, कपिल

तृतीय, अंशुल लड़कियों के वर्ग

प्रथम, गितिका

द्वितीय, गुंजन

तृतीय, रिया

--- 5 हजार मीटर दौड़

लड़कों के वर्ग में

प्रथम, कुशवंत

द्वितीय, ललित

तृतीय, प्रवीण लड़कियों के वर्ग में

प्रथम, सपना

द्वितीय, चंचल

तृतीय, सरिता

---

लांग जंप स्पर्धा

प्रथम, अंकित

द्वितीय, निर्भय

तृतीय, गौरव लड़कियों के वर्ग

प्रथम, खुशी

द्वितीय, रेनू

तृतीय, सुमन हाई जंप स्पर्धा

लड़कों के वर्ग में

प्रथम, अभय

द्वितीय, विवेक

तृतीय, मोहित लड़कियों के वर्ग में

प्रथम, प्रतिभा

द्वितीय, आकांक्षा

तृतीय, रितू शाटपुट स्पर्धा

लड़कों के वर्ग में

प्रथम, सचिन

द्वितीय, अमन

तृतीय, मोहित

लड़कियों के वर्ग में ::

प्रथम, रिया

द्वितीय, पावनी

तृतीय, दिक्षा

- भाला फेंक स्पर्धा

लड़कों के वर्ग में

प्रथम, अमन

द्वितीय, विवेक

तृतीय, अभय लड़कियों के वर्ग में

प्रथम, पावनी

द्वितीय, रितिका

तृतीय, चंचल

---

कुश्ती स्पर्धा

लड़कियों के वर्ग

50 किग्रा वर्ग

प्रथम, ईशा

द्वितीय, अंशुल

तृतीय, स्वामी, हिमांशु 53 किग्रा में

प्रथम, दिव्या

द्वितीय, निकी

तृतीय, धन लक्ष्मी व नैंसी 57 किग्रा

प्रथम, मीनू

द्वितीय, निकिता 62 किग्रा :

प्रथम, आशा 68 किग्रा में

प्रथम, सृष्टि

द्वितीय, अंशिका लड़कों के वर्ग में

57 किग्रा :

प्रथम, हेमंत

द्वितीय, दीपक

तृतीय, अजय, विनय

65 किग्रा में

प्रथम, अभिषेक

द्वितीय, अंकुर

तृतीय, जोनिश, अखिल

70 किग्रा में

प्रथम, हर्ष

द्वितीय, विवेक

तृतीय, लवेष, भूपेष

74 किग्रा में

प्रथम, अंकेश

द्वितीय, पींटू

तृतीय, नरेंद्र, रितिक

86 किग्रा में

प्रथम, मानसिंह

द्वितीय, प्रशांत

तृतीय, हिमांशु

----- ग्रीको रोमन स्पर्धा

55 किग्रा में

प्रथम, योगेश

द्वितीय, शाल्य

तृतीय, तरुण, रवि

60 किग्रा में

प्रथम, दीपक

67 किग्रा में

प्रथम, आकाश

द्वितीय, अभिषेक

77 किग्रा में

प्रथम, दीपक

द्वितीय, राहुल

तृतीय, मोहित

87 किग्रा में

प्रथम, प्रदीप

द्वितीय, हिमांशु

---

हैंडबाल

लड़कों के वर्ग में

प्रथम , गांव भोड़ाकलां टीम

द्वितीय, गांव मोहम्मदपुर झाड़सा

तृतीय, केवीएस गुरुग्राम

लड़कियों के वर्ग में

प्रथम, मोहम्मदपुर झाड़सा

द्वितीय, गांव सिरहोल

तृतीय, गांव भोड़ाकलां

---- बैडमिटन डबल स्पर्धा

लड़कियों के वर्ग में मुकाबले

प्रथम, अक्शा व सृष्टि

द्वितीय, समृद्धि व जीया

तृतीय, वंशिका व दीक्षा

तृतीय, नव्या व दिव्यांशी

एकल स्पर्धा

प्रथम, वंशिका

द्वितीय, दीक्षा

तृतीय, नव्या व दिव्यांशी

--

बैडमिटन एकल स्पर्धा

लड़कों के वर्ग में मुकाबले

प्रथम, भारत

द्वितीय, ओमकरण

तृतीय, पुनीत व योगेश

डबल स्पर्धा में

प्रथम, योगेश व लक्की

द्वितीय, पुनीत व ओमकरण

तृतीय, प्रणव व शिवम

तृतीय, ग्रवीत व दिपेश

--

हाकी लड़कों के वर्ग में

प्रथम, गुड़गांव गांव स्कूल की टीम

द्वितीय, नेहरू स्टेडियम की टीम

तृतीय, गुरु द्रोणाचार्य टीम

लड़कियों के वर्ग में

प्रथम, नेहरू स्टेडियम टीम ए

द्वितीय, नेहरू स्टेडियम टीम बी

-- फुटबाल लड़कों के वर्ग में

प्रथम, गांव घामडोज-ए

द्वितीय, गांव नखरौला

तृतीय, गांव घामडोज-बी

लड़कियों के वर्ग में

प्रथम, गांव चौमा ईगल

द्वितीय, फोर एस नखरौला

तृतीय, कर्नल पब्लिक स्कूल

chat bot
आपका साथी