सदर बाजार: ट्रायल से पहले नगर निगम और व्यापारी आमने-सामने

सदर बाजार का कायाकल्प करने की योजना सिरे चढ़ती हुई नजर नहीं आ रही है। नगर निगम द्वारा वाहनों का प्रवेश बंद करने और एक सप्ताह तक इसका ट्रायल करने के फैसले से सदर बाजार के व्यापारी सहमत नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:14 PM (IST)
सदर बाजार: ट्रायल से पहले नगर निगम और व्यापारी आमने-सामने
सदर बाजार: ट्रायल से पहले नगर निगम और व्यापारी आमने-सामने

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सदर बाजार का कायाकल्प करने की योजना सिरे चढ़ती हुई नजर नहीं आ रही है। नगर निगम द्वारा वाहनों का प्रवेश बंद करने और एक सप्ताह तक इसका ट्रायल करने के फैसले से सदर बाजार के व्यापारी सहमत नहीं हैं। 26 फरवरी से 4 मार्च तक सदर बाजार में बैरिकेड्स लगाकर वाहनों का प्रवेश बंद किया जाना है। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडिग जोन बनाने व बच्चों के लिए झूले आदि भी लगाने की योजना है। बाजार में अतिक्रमण हटाकर फूलों वाले पौधों के गमले भी लगाने की तैयारी व नई स्ट्रीट लाइटें लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन ऐन वक्त पर निगम अधिकारियों को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा। व्यापारियों ने निगम के इस फैसले के खिलाफ सदर बाजार को बंद करने की भी चेतावनी दी है। ऐसे में सदर बाजार के ट्रायल को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। हालांकि नगर निगम अधिकारी इसकी वजह प्रशासनिक कारण बता रहे हैं, लेकिन व्यापारियों के ट्रायल के लिए सहमति नहीं होने के चलते विवाद हो गया है। सोमवार को इस संबंध में निगम अधिकारियों और व्यापारियों की बैठक होगी।

15 दिन से चल रही थी तैयारी

सदर बाजार में अतिक्रमण हटाकर सुंदरीकरण की योजना दो साल पहले बनाई गई थी। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए 15 दिन से तैयारी चल रही है। सदर बाजार शहर का सबसे पुराना और बड़ा बाजार है। बाजार में काफी अतिक्रमण रहता है, जिसके कारण खरीदारी करने के लिए आने वालों को भी परेशानी होती है। बोले व्यापारी

- गुरुग्राम नगर निगम रिश्वतखोरी का अड्डा बन चुका है। बेवजह व्यापारियों को तंग किया जा रहा है। बाजार में पार्किंग जैसी कोई सुविधा नहीं है। निगम के इस फैसले का व्यापारी विरोध करेंगे।

बबलू गुप्ता, प्रधान, सदर बाजार व्यापार संघ -बाजार में वाहनों का प्रवेश बंद होने से व्यापारियों को नुकसान होगा। कोरोना काल का असर अभी खत्म नहीं हुआ है और नगर निगम वाले व्यापारियों को उजाड़ने पर तुले हुए हैं। अगर हमारी मांग को नहीं माना गया तो विरोध में सदर बाजार को बंद भी किया जा सकता है।

श्रीचंद गुप्ता, व्यापारी, सदर बाजार

------------------------- किराया वसूल रहे दुकानदार

निगम अधिकारियों के मुताबिक दुकानों के आगे रेहड़ियां लगाने वाले व सामान बेचने वालों से दुकानदार किराया वसूल रहे हैं। बाजार में दुपहिया व बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण पूरा सदर बाजार जाम हो जाता है। उधर, व्यापारियों का कहना है कि अगर बाजार में वाहनों का प्रवेश बंद होगा तो ग्राहक कम आएंगे और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होगा।

chat bot
आपका साथी