आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बने केसी शर्मा, महासचिव पीके कौल

सेक्टर-30 आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी के सभी पदों के लिए कड़ा मुकाबला हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:58 PM (IST)
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बने केसी शर्मा, महासचिव पीके कौल
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बने केसी शर्मा, महासचिव पीके कौल

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर: सेक्टर-30 आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी के सभी पदों के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने की टक्कर में केसी शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 5 मतों से विजयी घोषित किए गए। महासचिव पद के लिए पीके कौल ने 16 मतों से जीत हासिल की।

सेवानिवृत प्रधानाचार्य सोमनाथ हंस को सेक्टर-30 आरडब्ल्यूए में चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। अध्यक्ष पद के लिए केसी शर्मा को 76 मत मिले, जबकि धर्मवीर सिंह नैन 71 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर रहने वाले मंजीत जैलदार को 14 मत मिले।

उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश मलिक 68 मत लेकर निर्वाचित घोषित किए गए। दूसरे स्थान पर रहे अशोक लूथरा को 67 मत मिले। नरेश कुमार 21 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे। महासचिव पद के लिए पीके कौल को 79 मत मिले। इस पद के लिए अवधेश शुक्ला 63 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव पद पर सेवानिवृत्त कर्नल पीके भल्ला 73 मत लेकर विजयी रहे। रामेश्वर दयाल को 65 मत मिले। 87 मत लेकर पीएस चौहान कोषाध्यक्ष चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर डीपी शर्मा 62 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी