एस्मा के तहत 49 रोडवेजकर्मी गिरफ्तार

अपनी मांगों को लेकर दो दिन से हड़ताल पर बैठे 49 रोडवेजकर्मियों को एस्मा के तहत बृहस्पतिवार दोपहर सेक्टर 14 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर रोडवेजकर्मियों में गुस्सा और अधिक भर गया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की दमनकारी नीति पर सरकार चलती रही तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 04:38 PM (IST)
एस्मा के तहत 49 रोडवेजकर्मी गिरफ्तार
एस्मा के तहत 49 रोडवेजकर्मी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : अपनी मांगों को लेकर दो दिन से हड़ताल पर बैठे 49 रोडवेजकर्मियों को एस्मा के तहत बृहस्पतिवार दोपहर सेक्टर 14 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर रोडवेजकर्मियों में और अधिक गुस्सा भर गया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की दमनकारी नीति पर सरकार चलती रही तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा।

रोडवेज यूनियन का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने 700 से अधिक बसें ठेके पर लेने का निर्णय ले रखा है। यह रोडवेजकर्मियों के हितों के खिलाफ है। प्रदेश सरकार 700 बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल करे। इससे रोडवेज मजबूत होगा। निजी कंपनियां केवल अपना मुनाफा देखती हैं। जब मर्जी होगी तब निजी कंपनियां किराया बढ़ा देंगी। यूनियन प्रवक्ता संजय गुलाटी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर वे लोग अभी शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल पर थे। बस अड्डे से काफी दूर बैठकर शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज करा रहे थे। इसके बाद भी 49 साथियों को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से रोडवेजकर्मियों में गुस्सा है। जल्द ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। सही मायने में कुल कितने रोडवेजकर्मी गिरफ्तार किए गए, इस बारे में पुलिस उपायुक्त सुमित कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके। रोडवेज कर्मियों के समर्थन में प्रदर्शन

रोडवेजकर्मियों की हड़ताल के समर्थन में सेक्टर 31 स्थित हुडा मार्केट में बृहस्पतिवार को बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन किया। हुडा मार्केट में ही नए गुरुग्राम के अधीक्षण अभियंता का कार्यालय है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन नेता मुकेश भ्याना, दलबीर मोर, रविंद्र यादव, रामनिवास गुलिया, माजिद खान, विजय मेहरा, जितेंद्र राघव, दलबीर ¨सह आदि ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ हर लड़ाई में बिजली यूनियन भी साथ है। रोडवेज यूनियन से प्रदेश सरकार बातचीत करे। यूनियन नेताओं का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों ने भगाने का प्रयास किया था। इस वजह से कर्मचारियों में रोष है।

chat bot
आपका साथी