डीएलएफ फेज-1 के पास शराब के ठेके के खिलाफ प्रदर्शन आज

डीएलएफ रिहायशी इलाके के नजदीक खोले गए शराब के ठेके के खिलाफ डीएलएफ फेज एक निवासी शनिवार सुबह 10 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे। बृहस्पतिवार शाम स्थानीय निगम पार्षद आरएस राठी के कायरलय में निवासियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 06:23 PM (IST)
डीएलएफ फेज-1 के पास शराब के ठेके के खिलाफ प्रदर्शन आज
डीएलएफ फेज-1 के पास शराब के ठेके के खिलाफ प्रदर्शन आज

संस, नया गुरुग्राम: डीएलएफ रिहायशी इलाके के नजदीक खोले गए शराब के ठेके के खिलाफ डीएलएफ फेज-1 निवासी शनिवार सुबह 10 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे। बृहस्पतिवार शाम स्थानीय निगम पार्षद आरएस राठी के कार्यालय में निवासियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पार्षद आरएस राठी ने बताया कि 2-3 दिन पहले ही ठेका खुला है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इसके लिए जमीन मुहैया कराई गई, जबकि ठेके के साथ डीएलएफ फेज-1 का पूरा रिहायशी इलाका सटा हुआ है। इस ठेके के खुलने से यहां के निवासियों को काफी दिक्कतें होंगी।

स्थानीय निवासी ध्रुव बंसल, अनिता भगत, डॉ. मीनू कुमार, राजीव कपूर, सुरेश कुमार, अशोक किलम, सुनील भाटिया, विरेन्द्र दत्ता, वीके ट्रहन का कहना है कि यहां पर ठेका खुलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा। विभाग ने बिना जांच पड़ताल के यहां पर ठेके की स्वीकृति दे दी जबकि डीएलएफ फेज-1 के शॉपिग मॉल एवं कुतुब प्लाजा मार्केट दोनों में ही पहले से शराब के ठेके खुले हुए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी