शारीरिक शिक्षकों ने किया हवन

शारीरिक शिक्षक अध्यापक संघ द्वारा नौकरी बहाल करने को लेकर क्रमिश अनशन जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 04:23 PM (IST)
शारीरिक शिक्षकों ने किया हवन
शारीरिक शिक्षकों ने किया हवन

जासं, गुरुग्राम: शारीरिक शिक्षक अध्यापक संघ द्वारा नौकरी बहाल करने को लेकर क्रमिक अनशन जारी है। जिला संघर्ष कमेटी प्रधान राकेश ठाकरान ने बताया कि क्रमिक अनशन के 40वें दिन शारीरिक शिक्षकों द्वारा हवन-पूजन कराया गया। उन्होंने बताया कि हवन का उद्देश्य यह रहा है कि प्रदेश सरकार 1983 में नियुक्त हुए शारीरिक शिक्षकों की नौकरी बहाली की मांग की ओर ध्यान दें। यदि सरकार इनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं देती है आंदोलन शुरू किया जाएगा। राकेश ठाकरान ने बताया कि जींद महा खाप पंचायतों ने सरकार को शारीरिक शिक्षकों की नौकरी बहाली को लेकर 25 जुलाई तक का समय दिया है। सरकार ने शिक्षकों की मांग स्वीकार नहीं की तो पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर जाम किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान सुभाष लांबा पहुंचे। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिक्षक नरेंद्र, प्रेम सागर, दीपक, अरविद, सोनू, महेश, मीना, मुनेश, राज श्री, सुमन, राज, मालती मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी